27 July 2024
पीएनजी घरेलू गैस जागरूकता अभियान शुरू…भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटिड और पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा कहा गया.. एलपीजी से है सुरक्षित
आयोजन राज्य

पीएनजी घरेलू गैस जागरूकता अभियान शुरू…भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटिड और पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा कहा गया.. एलपीजी से है सुरक्षित

अंबिकापुर।75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटिड और पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा अंबिकापुर में पी.एन.जी. घरेलू गैस जागरूकता अभियान शुरू किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री. अभिषेक कुमार (आईएएस), आयुक्त, नगर निगम, अंबिकापुर उपलब्ध थे । कार्यक्रम के दौरान उनके उत्साह वर्धन शब्दों और उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कई लोगों को पी.एन.जी. के लिए पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की प्रभावशाली भीड़ उमड़ी, जो पी.एन.जी. कनेक्शन के लिए पंजीकरण करने में गहरी दिलचस्पी को दर्शाता है। स्थानीय प्रशासन ने पी.एन.जी. कनेक्शन के निर्बाध कार्यान्वयन के लिए अटूट समर्थन दिया, जिससे उत्साह और भागीदारी का माहौल और बढ़ गया। बी.पी.सी.एल. के छेत्रिय प्रबंधक श्री. विनय कुमार जी ने पी.एन.जी. के सुरक्षा और तकनीकी के कयी पहलू को जनता तक पहुँचाया। श्री. विनय कुमार जी ने बताया की ये गैस हवा से हल्की है और एल.पी.जी. से सुरक्षित है। बी.पी.सी.एल. के सहायक प्रबंधक श्री. रजत शर्मा जी ने पी.एन.जी. के नए योजनाओं के बारे में भी ग्राहकों को अवगत कराया । इस अभियान के दौरान, ग्राहक के लिए एक लकी ड्रा का आयोजन किया और 3 लकी ड्रा विजेताओं को उपहार दिए गए। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भी वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *