27 July 2024
पारिवारिक विवाद को लेकर पिता को टांगिया लेकर करने दौड़ाया… फिर मोटरसाइकिल में लगा दी आग
कार्रवाई क्राइम राज्य

पारिवारिक विवाद को लेकर पिता को टांगिया लेकर करने दौड़ाया… फिर मोटरसाइकिल में लगा दी आग

चौकी रघुनाथपुर पुलिस द्वारा मामले में की गई सख्त कार्यवाही

अंबिकापुर.सरगुजा पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत् प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही व लगातार व तेजी से की जा रही है। इसी क्रम में चौकी रघुनाथपुर पुलिस द्वारा अग्नि/विस्फोटक पदार्थ द्वारा रिष्टी (नष्ट) करने के मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है, एवं आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 2 अप्रैल को प्रार्थी कलम साय एक्का पिता सोमारू एक्का, उम्र 45 वर्ष, निवासी दर्रीडीह, चौकी रघुनाथपुर द्वारा इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया, कि वह अपने घर में रहकर खेती-किसानी का काम करता है। तथा वह अपने पुत्र समीर को शादी के बाद अपने से अलग कर दिया है, जिसके 03 संतान हैं। 2 अप्रैल की रात्रि करीब 00.30 बजे उसका पुत्र समीर बोला कि मुझे अपने से अलग कर दिये हो, मेरा ध्यान नहीं देते हो, और न ही मेरा सहयोग करते हो। इस प्रकार आरोपी समीर आवेश में आकर प्रार्थी को अश्लील गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए घर के दरवाजे को टांगी से काट दिया, और ताला को तोड़ दिया। फिर टांगी लेकर प्रार्थी को दौड़ाने पर वह भाग गया। आरोपी द्वारा घर के अन्दर रखे प्रार्थी का मोटर सायकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 15 डीडब्ल्यु 2814 को जला दिया, जिससे घर में भी आग लग गयी । जिसपर से सदर धारा 294, 506, 427, 436 भादसं का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
मामला पंजीबद्व उपरांत आरोपी समीर एक्का, उम्र 23 वर्ष, निवासी दर्रीडीह, चौकी रघुनाथपुर, जिला सरगुजा को पकड़कर पुलिस हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। एवं विवेचना में गवाहों के कथन, घटना स्थल निरीक्षण इत्यादि से घटना कारित होना पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी रघुनाथपुर से प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक राकेश एक्का, आरक्षक अरविंद तिवारी, आरक्षक मकरध्वज पैंकरा इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *