27 July 2024
पहली बारिश में क्षतिग्रस्त नाला, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष शफी अहमद ने लिया गंभीरता से… जांच के लिए लिखा आयुक्त को पत्र…कहा निर्माणाधीन कार्यों के क्षति होने से शासकीय राशि की क्षति होने के साथ-साथ शासन की छवि धूमिल हुई,करांए जांच
जांच अनियमितता राज्य

पहली बारिश में क्षतिग्रस्त नाला, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष शफी अहमद ने लिया गंभीरता से… जांच के लिए लिखा आयुक्त को पत्र…कहा निर्माणाधीन कार्यों के क्षति होने से शासकीय राशि की क्षति होने के साथ-साथ शासन की छवि धूमिल हुई,करांए जांच

अंबिकापुर।शासकीय संरचना क्षतिग्रस्त होने के कारण संबंधित के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष शफी अहमद ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया है।

पत्र में श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष सफी अहमद ने कहा है कि इस वर्ष पहली बार विगत 2 दिनों से बरसात हो रही है। पहली बारिश में ही निकाय अंतर्गत निर्माणाधीन नाला कार्य क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तुर्रा पानी पुलिया से मुक्तिधाम तक नाला निर्माण कार्य, किशुन राम के घर से गोधनपुर आउटलेट तक नाला निर्माण कार्य व सिविल कोर्ट के पीछे से पंचदेव मंदिर तक नाला निर्माण कार्य क्षतिग्रस्त हो चुका है। निर्माणाधीन कार्यों के क्षति होने से शासकीय राशि की क्षति होने के साथ-साथ शासन की छवि धूमिल हुई है।

यह स्पष्ट है कि दोषपूर्ण डिजाइन या दोषपूर्ण निर्माण के कारण यह क्षति हुई है। क्षतिग्रस्त कार्यों के अवलोकन से यह भी स्पष्ट है कि निर्मित संरचना स्थल पर कार्य आवश्यकता अनुसार नहीं किया गया है। पीसीसी क्रांकिट में स्किन रिनफोर्समेंट भी नहीं लगाया गया है। दीवारों में वीप होल भी नहीं दिया गया है। क्रांकिट कार्य में हनीकॉन्बिंग बहुत ज्यादा है, जिसे कारण दीवारों से पानी का रिसाव भी होना पाया गया है। श्री अहमद ने निगमायुक्त को प्रेषित ज्ञापन में उल्लेखित क्षतिग्रस्त कार्यों की जांच कराने एवं स्थल की आवश्यकता अनुसार डिजाइन की विस्तृत जांच डिजाइन एवं ड्राइंग के अनुरूप संपादित किये गये निर्माण कार्य की जांच, क्षतिग्रस्त कार्यों का स्थल पर माफ लेकर उसका माप पुस्तिका से मिलान एवं क्षतिग्रस्त क्रांकिट की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *