Sarguja express…..
अम्बिकापुर।जिले के उदयपुर ब्लॉक में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) की परसा ईस्ट केते बासेन खदान में शुक्रवार को संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय के द्वारा सोशल आउटरीच एवं एजुकेशनल टूर के अंतर्गत अदानी विद्या मंदिर, अदानी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र, अदानी कोल माइंस ऑफिस, अदानी कोल माइंस- कोयला खनन क्षेत्र, एवं अदानी नर्सरी प्लांटेशन का विस्तृत सर्वेक्षण किया गया।
अदानी विद्या मंदिर के अंतर्गत प्राचार्य के द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों की शिक्षण पद्धति, आईसीटी लैब, फिजिक्स लैब म्यूजिक क्लासरूम, लाइब्रेरी, एवं समस्त कैंपस का सर्वेक्षण किया गया, तथा वहां की शिक्षण पद्धति एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को किस प्रकार से सिखाया जा रहा है पर विस्तार से वर्णन किया गया। तत्पश्चात अदानी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत सिलाई, कढ़ाई, बुनाई एवं क्राफ्ट के कौशलों को सिखाया जाता है उनके बारे में बताया गया ।साथ ही कोल माइंस की मशीनों को किस प्रकार से ठीक किया जाता है उनका भी प्रशिक्षण दिया जाता और बिजली के सामानों को भी कौशल दक्षता दी जाती है और उनके प्रशिक्षित लोगों को रोजगार एवं अन्य संस्थाओं में प्लेसमेंट भी कराया जाता है।
तत्पश्चात कोल माइन्स ऑफिस के कैंटीन में समस्त प्रशिक्षार्थियों को दोपहर के लंच की व्यवस्था की गई थी लंच के बाद कोल माइंस क्षेत्र में ले जाया गया, जहाँ कोयला खनन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया और इसके बाद किस प्रकार से कोयला खनन के क्षेत्र में पुनः पौधा रोपण किया जा रहा है। प्रक्रिया को भी समझाया, ताकि औद्योगीकरण के पश्चात उस क्षेत्र को फिर से पहले की तरह हरा भरा किया जा सके। जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे।
अगले चरण में अदानी ग्रुप के द्वारा किस प्रकार पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं तथा उनके द्वारा पौधों का संरक्षण किया जा रहा है उसकी नर्सरी का भी सर्वेक्षण कराया गया। इस नर्सरी में बरगद आम, पीपल, नीम, इमली, अमरूद आदि सभी पेड़ों की बहुतायत मात्रा में पौधों का रोपण दिखाई दिया ,इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि अदानी ग्रुप के लिए जो भी लोगो में भ्रांतियां फैली है को भी दूर करने का प्रयास किया गया। इस सर्वेक्षण में संतोष दास सरल, जनप्रतिनिधि एवं भाजपा एवं सामाजिक कार्यकर्ता, प्राचार्य डॉक्टर अंजन सिंह के निर्देशन में एवं समस्त सहायक प्राध्यापक निरीक्षण में संपन्न हुआ। इस सर्वेक्षण में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अंजन सिंह, श्रीमती पूजा दुबे, श्रीमती सुमन पांडेय, श्रीमती रानी पांडेय, श्रीमती नीरु त्रिपाठी, श्रीमती चंदा सिंह, श्रीमती श्वेता सिंह, श्रीमती सीता सिंह, चांदनी सिंह, श्रीमती संगीता श्रेष्ठ, समस्त अशैक्षणिक स्टाफ एवं बीएड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।