27 July 2024
पढ़ लिखकर भी देश का युवा मजदूरी करने को विवश है-युवा कांग्रेस
राजनीति राज्य विरोध

पढ़ लिखकर भी देश का युवा मजदूरी करने को विवश है-युवा कांग्रेस

राजपुर।17 सितम्बर को छतीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आव्हान पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलरामपुर श्री बृजेश यादव जी के नेतृत्व में सामरी विधानसभा के कुसमी बस स्टैंड में युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर “बेरोजगार

दिवस”मनाया गया जिसमे युवा कांग्रेस के द्वारा चाय की ठेला लगाकर आम जनता को चाय पिलाया युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृजेश यादव ने कहा कि आज देश का युवा पकौड़ा तलने, बूट पॉलिश करने और चाय बेचने को विवश है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सत्ता में आये 9 वर्ष हो गये उन्होंने 2014 के चुनाव में कहा था कि 2 करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा किये थे जिसमे वो विफल साबित हुवे प्रधानमंत्री सिर्फ जुमले बाजी कर सत्ता में काबिज होते है देश की जनता अब प्रधानमंत्री के जुमले को समझ गई जनता 2024 में इस जुमले की सरकार को उखाड़ फेंकेगी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में काबिज होने से पहले कई वादा किये थे उन्होंने युवाओं को पूर्ण रूप से छलने का काम किया है देश के युवाओं ने अपने अथक प्रयास से डिग्रियां हासिल की थी उन्हें रोजगार देने के बजाय पकोड़े तलने के लिए विवश मोदी जी के द्वारा कर दिया है आज देश का युवा रोज़गार के लिए दर-दर भटक रहा है अब देश का युवा बर्दास्त नही करेगा!इस कार्यकम में प्रमुख रूप सेNSUI बलरामपुर के जिलाध्यक्ष रूपेश यादव,नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विनोद राम जी,रामप्रकाश भगत जी,बंधन सरपंच,युवा कांग्रेस से कुसमी ब्लाक अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता,रामेश्वर राम,राजदेव राम,देवलाल नायक,रामनाथ राम,पुष्पेंद्र तिर्की, अभिषेक सिंह,नंदकिशोर,लिखेश्वर,आयुव,धर्मेंद्र,अमित पैकरा,सत्यदेव पैकरा, निर्मल पैकरा,बासुदेव,अर्जुन,अभिषेक, अमृत,जयसूर्या,मनबोध,जयप्रकाश, सचिबन,ओमप्रकाश,राजीव,चंदन,शिवकुमार,राजीव,भुलेंद्र,साकेत, बासुदेव एवं अन्य युवा युवा कांग्रेस के साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *