27 July 2024
पंचायत सचिव की दादागिरी… स्कूल परिसर को बना दिया खेतिहर जमीन… नाराज ग्रामीणों ने पूरे खेल मैदान पर जुताई कर मक्के की कर दी बुनाई….अब इसी उबड़ खाबड़ खेत से स्कूल जाने वाले नन्हे कदम परेशान,,, जाने कहां का है यह मामला
शिक्षा राज्य

पंचायत सचिव की दादागिरी… स्कूल परिसर को बना दिया खेतिहर जमीन… नाराज ग्रामीणों ने पूरे खेल मैदान पर जुताई कर मक्के की कर दी बुनाई….अब इसी उबड़ खाबड़ खेत से स्कूल जाने वाले नन्हे कदम परेशान,,, जाने कहां का है यह मामला

अम्बिकापुर। विद्या के मंदिर परिसर में पंचायत सचिव का अवैध कब्जा न हटने से नाराज ग्रामीणों ने पूरे स्कूल परिसर की जुताई कर मक्के के बीज की बुनाई कर डाली। अब स्कूल आने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उबड़ खाबड़ हो चुके खेल मैदान से होकर नन्हे बच्चों को स्कूल आने में चोट भी लग जा रही है। स्कूल के शिक्षकों ने उसकी शिकायत विकास खंड शिक्षा अधिकारी से की है।

जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरती खुर्द में एक मामला प्रकाश में आया है। जहां पर स्कूल परिसर के अंदर पंचायत सचिव के द्वारा काफी दिनों से अवैध कब्जा किया गया था। बीते सप्ताह उक्त सचिव के द्वारा परिसर में जोताई करा कर खेती करा दिया गया। वही इसके पूर्व भी सचिव को कब्जा खाली कराने का नोटिस भी मिल चुका है, लेकिन अब तक सचिव ने उक्त भूमि से कब्जा नहीं हटाया है। नाराज ग्रामीण आज स्कूल परिसर के पूरे जमीन व खेल के मैदान को जोताई कराकर उसमें मक्के की बीज डलवा दिए हैं और खेती करने लगे है।

 

मामले में विकास खंडशिक्षा अधिकारी रोहित जायसवाल से बात की तो उन्होंने कहा है कि हमें आज ही लिखित शिकायत मिली है और हमारे कार्यालय के द्वारा पत्र बनाकर अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर व वाड्रफनगर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराया है। जल्द से जल्द दोषियों पर उचित कार्यवाही उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *