10 December 2024
न्यायिक रिमांड में जाने से पहले हत्या के आरोपी ने जताई मतदान की इच्छा, पुलिस ने कराया मतदान…पत्थर से मार- मार कर की थी पत्नी की हत्या, हो गया था फरार
क्राइम कार्रवाई चुनाव राज्य

न्यायिक रिमांड में जाने से पहले हत्या के आरोपी ने जताई मतदान की इच्छा, पुलिस ने कराया मतदान…पत्थर से मार- मार कर की थी पत्नी की हत्या, हो गया था फरार

बतौली। घरेलू विवाद पर पति के द्वारा पत्नी की हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक डिमांड पर भेजे जाने से पहले वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने पहले आरोपी की इच्छा अनुसार उसे मतदान कराया।

पुलिस ने बताया कि ग्राम अरगोती चौकी कुन्नी थाना लखनपुर निवासी प्रार्थिया श्रीमती बनवासो बाई पति मसतराम जाति मंझवार उम्र 50 वर्ष निवासी की थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका दामाद सोमारसाय व इसकी बेटी कांती 14 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे नहर में नहाने एवं कपड़ा धोने गये थे। वहीं पर दोनों का घरेलू विवाद हो गया।नहर में आरोपी सोमारसाय ने पत्थर से कांती के सिर में, मांथे में, कान के पास मारपीट कर सिर फाड़ दिया था। मौके पर कांति बेहोश हो गई थी। बेहोशी हालत में परिजन उपचार हेतु अस्पताल बतौली लाये थे। उपचार के दौरान आहता कांती की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने हत्या के अपराध दर्ज किया था।पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा ने आरोपी को पकड़ने निर्देशित किया था। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार व एसडीओपी राजेन्द्र मंडावी के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना हुये थे। घटना के बाद से आरोपी सोमारसाय पिता रुंगू मंझवार फरार था। पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली की 17 नवंबर को आरोपी वोट डालने जाने वाला है। वरिष्ठ उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर थाना बतौली की गठित टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी से घटना में प्रयुक्त पत्थर को जप्त किया गया।वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर आरोपी का मतदान कराया गया। उसके बाद उसे न्यायिक डिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी शुभंम तिवारी, थाना प्रभारी बतौली सी० पी० तिवारी, प्रधान आरक्षक- फलेन्द्र पैंकरा, देवेन्द्र सिंह, सुमन कुजूर, छत्रपाल सिंह, आरक्षक अशोक भगत, भगलू राम, विजय सोनवानी, बिजेन्द्र सिंह, लालजीत निकुंज, राजेश, पंकज महिला आरक्षक- मेरी क्लोरेंट तिर्की एवं अन्य स्टाफ सक्रिय रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *