10 December 2024
निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर ग्राम पंचायत श्रीगढ़ एवं बधियाचुंआ के सचिव निलंबित
आदेश अनियमितता कार्रवाई चुनाव प्रशासन राज्य

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर ग्राम पंचायत श्रीगढ़ एवं बधियाचुंआ के सचिव निलंबित

अंबिकापुर.लोकसभा निर्वाचन अन्तर्गत कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर ग्राम पंचायत श्रीगढ़ एवं बधियाचुंआ के सचिव को निलंबित किया गया है। जनपद पंचायत अम्बिकापुर के ग्राम बधियाचुंआ के सचिव दयाराम पैंकरा को मतदान केंद्र क्रमांक 144 और जनपद पंचायत अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत श्रीगढ़ के सचिव संदीप शर्मा को मतदान केंद्र क्रमांक 138 में मतदान संबंधी गलत जानकारी प्रदर्शित करने पर इन्हें निलंबित किया गया हैं। इनका यह कृत्य दिए गए निर्देशों की अवहेलना एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही को प्रदर्शित करता है। कार्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3 के विपरीत होने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इन दोनों का मुख्यालय जनपद पंचायत अम्बिकापुर में नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

बता दें कि ग्राम पंचायत बधियाचुंआ सचिव दया राम पैंकरा को प्राप्त अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत विशुनपुरखुर्द में श्री छत्रपाल, सचिव ग्राम पंचायत ठाकुरपुर को एवं ग्राम पंचायत बधियाचुआं का अतिरिक्त प्रभार श्री हरि सिंह, सचिव ग्राम पंचायत खैरबार को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत में संलग्न सचिव श्री शकील अहमद को ग्राम पंचायत कंठी में पदस्थ करते हुए ग्राम पंचायत श्रीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *