27 July 2024
निर्मोही माता पिता ने नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका, बारिश और फिर धूप में पड़ी रही नवजात,,,, लोगों की लगी भीड़, पुलिस ने दाखिल कराया अस्पताल में ,हालत में सुधार
क्राइम राज्य

निर्मोही माता पिता ने नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका, बारिश और फिर धूप में पड़ी रही नवजात,,,, लोगों की लगी भीड़, पुलिस ने दाखिल कराया अस्पताल में ,हालत में सुधार

प्रतापपुर। रोते बिलखते नवजात शिशु के झाड़ी में मिलने से प्रतापपुर क्षेत्र में सनसनी मच गई। ज्ञात हो कि प्रतापपुर रिहायशी इलाके से 100 मीटर दूर महाविद्यालय के समीप झाड़ी में 1 दिन का नवजात शिशु को निर्मोही माता-पिता ने जन्म लेने के बाद शिशु को झाड़ी में फेंक कर चले गए। आज तड़के में नवजात शिशु का रिमझिम बरसात के बाद तेज धूप में बच्चा रो रहा था। जिसको चरवाहों एवं राहगीरों ने देखा। देखते ही देखते यह सूचना प्रतापपुर क्षेत्र में आज की तरह फैल गई और लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

जिसकी सूचना तत्काल प्रतापपुर थाना प्रभारी को दी गई। थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा ने तत्काल शिशु को देखते हुए सुरक्षित झाड़ी से निकाला तथा प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में शिशु को ले जाया गया, जिसके बाद प्रतापपुर बीएमओ डॉक्टर के एके विश्वकर्मा ने बच्चे का परीक्षण किया। बताया जा रहा है कि रात्रि से बच्चे को झाड़ी में रख दिया गया था जिसकी हालत धीरे-धीरे खराब हो रही थी, मगर अभी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान बच्चे को स्वस्थ बताया जा रहा है जिसकी हालत में सुधार हो रहा है। निर्मोही माता पिता ने जिस कारण से भी नवजात को झाड़ियों में फेंका वह तो स्पष्ट नहीं है परंतु क्षेत्र में इस घटना को लेकर न सिर्फ आक्रोश है बल्कि चर्चा का विषय भी बना हुआ है। मानवता को कलंकित और इंसानियत को तार-तार करने वाली इस घटना को लेकर प्रतापपुर पुलिस सूक्ष्म रूप से जांच करने के लिए जाल बिछा दिया है। कहां-कहां गर्भवती महिला थी अस्पताल से जानकारी लेते हुए पूर्ण रूप से उसके परिजनों को खोजने का जाल बिछा रहे हैं।पुलिस ने बताया कि आसपास का ही उक्त बच्चा है जो स्वस्थ रूप से लाकर बच्चे को झाड़ी में फेंक दिया गया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। नवजात बच्ची के अज्ञात माता-पिता के विरुद्ध धारा 317 भारतीय दंड संहिता का घटना कार्य करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *