27 July 2024
निरीक्षक अंबिकापुर के थानों की कमान लेते ही संवेदनशील इलाकों के क्षेत्र भ्रमण करने में लगे… सभी ने कहा…आम जनता से समन्वय बनाकर वे करेंगे कार्य.. लोगों को भी उम्मीद…असामाजिक करतूतों में लग सकेगा विराम
राज्य

निरीक्षक अंबिकापुर के थानों की कमान लेते ही संवेदनशील इलाकों के क्षेत्र भ्रमण करने में लगे… सभी ने कहा…आम जनता से समन्वय बनाकर वे करेंगे कार्य.. लोगों को भी उम्मीद…असामाजिक करतूतों में लग सकेगा विराम

अंबिकापुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए की गई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के बाद अंबिकापुर शहर के कोतवाली, गांधीनगर और मणिपुर थाना का प्रभार उपनिरीक्षकों के तबादला बाद निरीक्षकों ने संभाल लिया है। थानें का प्रभार लेने के बाद वे थाना क्षेत्र का भ्रमण करने के साथ ही असमाजिक व नशें के लिए चर्चित क्षेत्रों का जायजा लेने में लगे हैं।

बता दें कि तीनों थानों का प्रभार संभालने वाले पुलिस अधिकारी 2008 बैच के हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि वे मूलत: बिलासपुर के रहने वाले हैं। रायपुर से स्थानांतरण के बाद वे अंबिकापुर आए हैं। उन्होनें कहा कि आम जनता से समन्वय बनाकर वे कार्य करेंगे। अपराध की रोकथाम के लिए सभी वर्ग से सहयोग की अपेक्षा उन्होंने व्यक्त की।

निरीक्षक प्रदीप जायसवाल मूलत: छत्तीसगढ़ के जांजगीर निवासी हैं। बस्तर, बालोद में सेवा देने के बाद उनकी पोस्टिंग अंबिकापुर शहर के ही मणिपुर थाना में प्रभारी बतौर हुई है। उन्होंने भी अपराधों और अवैध कारोबार की रोकथाम में आम जनता से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की है। ज्वाइनिंग के बाद वे संवेदनशीन इलाकों तक पहुंच बने, इसके लिए क्षेत्र भ्रमण करने में लगे हैं। वहीं गांधीनगर थाना के प्रभार निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा ने संभाला है। निरीक्षकों के हाथों में थाना की कमान जाने के बाद अपराधिक वारदातों व असामाजिक करतूतों में विराम लगाने विशेष पहल की उम्मीद एक बार पुन: नगर वासियों में जागृत हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *