अम्बिकापुर। नशे के आदि पुत्र ने अपनी मां को लोहे के एंगल से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना जयनगर थाना क्षेत्र के सुंदरगंज की है।
पुलिस ने बताया कि सुंदर गंज निवासी मृतिका शांति उम्र 35 वर्ष के पति फतकु ने बताया कि उनका मंझला लड़का सुनील नशा करने का आदि है, बीते दिन 3 तारीख किसान लगभग 5:30 बजे दोनों पति-पत्नी छोटे बेटे के साथ घर पर थे तभी उनका मंझला लड़का सुनील घूम फिर कर घर आया। जिस पर पिता ने काम धाम करने की बात कही और घर से निकल जाने को कहा।इस बात से नाराज सुनील ने घर में रख लोगे के एंगल को पड़कर छोटे भाई मोनू पर हमला करने आया, भाई मोनू के भाग जाने पर सुनील ने घर में खाना बना रही मां के सिर पर पीछे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे तत्काल परिजन निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।