Sarguja express….
अंबिकापुर। मितानिन दिवस के शुभ अवसर पर पार्षद नवागढ़ वार्ड क्रमांक 40 फौजिया बाबर इदरीसी के द्वारा अपने वार्ड के मितानिन बहनों का शाल श्रीफल डायरी पेन प्रदान कर एवं फूल माला पहनकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। क्षेत्र में और भी बेहतर काम के लिए पार्षद ने मितानिन बहनों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में वार्ड की मितानिन बहन सरिता गुप्ता, हसीन खान, कोयल कश्यप, अंजू केरकेट्टा, संगीता पैकरा सहित मोहम्मद बाबर ,अरशद, मोनू, नानो सोनी, प्रवीण, नानिया परवीन सहित अन्य वार्ड वासी उपस्थित थे।