Sarguja express
अम्बिकापुर।।नवागढ़ वार्ड क्रमांक 40 में घुटरापारा राम रहीम तिराहा, सिकंदर जायसवाल पार्षद गली में नाली निर्माण का काम एवं सीसी रोड किस्पोट्टा दरोगा के घर से बबला के घर तक एवं पुराने संत पाल स्कूल मझली पीढ एवं राम रहीम तिराहा के ऊपर से सीसी रोड का काम पार्षद फौजिया बाबर इदरिसी के द्वारा कराया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में बाबर इदरीसी, शांति बेग, बृजलाल सारथी, इसदौर किस्पोट्टा ,सलीम खान, अख्तर इमाम, एनुअल खान, मुजीबउद्दीन, याकूब, जावेद ,निगम इंजीनियर, प्रेम दुबे एवं निगम कर्मचारी सहित समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे। नाली एवं रोड निर्माण से वार्ड वासियों में खुशी का माहौल है वार्ड वासियों ने पार्षद फोजिया बाबर इदरीसी को आभार व्यक्त किया गया।