Sarguja express
सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम गोरता के नवनिर्वाचित सरपंच पंचराज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। 8 मार्च दिन शनिवार की शाम लगभग 4 बजे अंतिम संस्कार गांव के ही मुक्तिधाम में किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक पंचराज सिंह अपने परिवार मां सहोदरी बाई और गांव के केवल साय रामधनु कवल ,कौशल्या ,इंद्रावती रवि कुमार के साथ रेनॉल्ट वाहन क्रमांक सीजी 29 ए ई 9868 में जगन्नाथ पुरी उड़ीसा गए हुए थे। वहां को मुकेश कुमार चल रहा था। उड़ीसा से वापस आने के दौरान लेलूंगा पहुंचने से पहले जंगल में रोड में चालक को नींद की झपकी आने पर वहान पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिससे पंचराज के सर में गंभीर चोट आई सहोदरी बाई का हाथ टूटा ,केवल साय के चेहरे में चोट, कौशल्या की कमर में चोट, इंद्रावती को चेहरे में चोट लगा है। पंचराज को लेलूंगा से प्राथमिक इलाज के बाद अंबिकापुर के निजी अस्पताल लाइफ लाइन में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति होने पर रायपुर रिफर किया गया रायपुर के डॉक्टर ने बचने की उम्मीद नहीं होने से वापस घर ले जाने सलाह दिया वापस घर आने के दौरान रास्ते में 7 मार्च की रात्रि लगभग 10:30 बजे नवनिर्वाचित सरपंच पंचराज की मौत हो गई। लखनपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया।गांव के ही मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया नवनिर्वाचित सरपंच के सड़क दुर्घटना में मौत के बाद गांव में शोक का महल बना हुआ है वहीं अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।