अंबिकापुर। नगर के होनहार छात्र नील फलेंडर ने तीसरी वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। विदित हो की स्व. नीरज फलेंडर एवं श्रीमती रितु एन फलेंडर के पुत्र नील फलेंडर कार्मल स्कूल में कक्षा 9th के स्टूडेंट है।
प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली में 7 से 11 फरवरी तक किया गया था। उन्हें कोच सरवर एक्का ने प्रशिक्षित किया है. इंटरनेशनल टूर्नामेंट में नील के द्वारा इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से नगर गौरवांवित है.