14 January 2025
देर रात घर के किचन से आने लगी कुकर की सीटी जैसी आवाज… सुनकर घर के लोग जब देखे… तो उड़ गए होश…जाने ऐसा क्या हुआ
ख़बर जरा हटके राज्य

देर रात घर के किचन से आने लगी कुकर की सीटी जैसी आवाज… सुनकर घर के लोग जब देखे… तो उड़ गए होश…जाने ऐसा क्या हुआ

प्रतापपुर. रात का अंधेरा का फायदा  उठाकर चंद्रिका कुशवाहा निवासी पौड़ी मोड प्रतापपुर के घर के किचन में यह जहरीला सांप घुस गया..कुकर के प्रेशर जैसी सिटी आवाज करने पर घर के लोग हुए सक्रिय पास जाकर देखने पर होश उड़ गए.

न जाने कहां से दुर्लभ प्रजाति का भारत देश का सबसे खतरनाक सांप रसल वाइपर किचन में मौजूद था.
पूरे भारत देश में यह जहरीला सांप रसल वाइपर के नाम से जाना जाता है जिसमें हीमो टॉक्सिन जहर पाया जाता है इसके मात्र काट लेने से इंसान तत्काल मौत हो जाती है.
सबसे खतरनाक और आक्रामक यह सांप खतरा पाते ही गोल आकार में लिपट जाता है जिसका बहुत ही खतरनाक आवाज कुकर के सिटी के समान बहुत ही तेज और आक्रामक के साथ में डरावना होता है।

उक्त सांप को देखने पर गांव में भीड़ हो गई और सांप के पास जाने पर कुकर की सीटी जैसा जमकर आवाज निकालने के कारण तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. वन विभाग के द्वारा इसका रेस्क्यू किया गया और सांप को पड़कर घने जंगलों में छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *