3 November 2024
दृश्यम हत्याकांड… सीतापुर के मजदूर की हत्या के मामले में पांचवा आरोपी गौरी तिवारी कोरिया जिले से गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
कार्रवाई क्राइम राज्य

दृश्यम हत्याकांड… सीतापुर के मजदूर की हत्या के मामले में पांचवा आरोपी गौरी तिवारी कोरिया जिले से गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

Sarguja express…..

अम्बिकापुर ।थाना सीतापुर अंतर्गत ग्राम बेलजोरा निवासी मृतक दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा की हत्या कर शव कों ग्राम लुरेना बड़वापाट कमलेश्वरपुर स्थित निर्माणाधीन पानी टंकी के निचे गड्ढे में छुपाकर ऊपर कांक्रीट करा देने के मामले में सरगुजा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मृतक दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा के शव कों निर्माणाधीन पानी टंकी के निचे गड्ढे से बरामद किया गया एवं मृतक के शव कों बरामद करने पश्चात मामले में अपराध धारा 365, 323, 34, 302, 201 भा.द.सं. एवं 3 (2)(5) एससी/एसटी एक्ट के तहत पूर्व में 4 आरोपियों प्रत्युश पाण्डेय , गुड्डू कुमार , तुलेश्वर तिवारी, शैल शक्ति साहू कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, एवं घटना के अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा मामले कों संज्ञान में लेकर फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं आरोपी गौरी तिवारी पर 10000/- (दस हजार रुपये) ईनाम की उद्घोषणा की गई थी,साथ ही पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा प्रकरण में आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे।

पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु हरसंभव प्रयास कर आरोपियों के हर संभावित ठिकानो पर छापेमार कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान थाना सीतापुर पुलिस टीम कों मामले के फरार आरोपी गौरी तिवारी के सम्बन्ध में मुख्य सुराग हाथ लगे थे, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गौरी तिवारी उर्फ़ कनिका पिता रेवती उम्र 30 वर्ष निवासी बेलजोरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा कों जिला कोरिया अंतर्गत थाना पटना के ग्राम बिलारो से आरोपी के नजदीकी रिस्तेदारो के सकुनत से आरोपी कों गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार आरोपी गौरी तिवारी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर हत्या की घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया। साथ ही घटना दिनांक कों मृतक दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा की ग्राम उलकिया में उपस्थिति के बारे में मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य कों सूचित कर घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया।आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाना हैं, प्रकरण के मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी का मामले में गिरफ़्तारी किया जाना शेष हैं, पुलिस टीम सरगर्मी से फरार आरोपियों की पता तलाश कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *