21 March 2025
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन: द्वितीय चरण का मतदान संपन्न….महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति दिखा उत्साह, कतारबद्ध होकर किया मतदान….कलेक्टर एवं एसपी ने मैनपाट एवं सीतापुर के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण…तीन बजे तक के रिपोर्ट अनुसार 67.02 प्रतिशत रहा मतदान
चुनाव निरीक्षण प्रशासन राजनीति राज्य

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन: द्वितीय चरण का मतदान संपन्न….महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति दिखा उत्साह, कतारबद्ध होकर किया मतदान….कलेक्टर एवं एसपी ने मैनपाट एवं सीतापुर के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण…तीन बजे तक के रिपोर्ट अनुसार 67.02 प्रतिशत रहा मतदान

Sarguja express….

अम्बिकापुर/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत आज जनपद पंचायत सीतापुर एवं मैनपाट में द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु कुल 267 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसके लिए 1335 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान प्रातः 07 बजे से प्रारंभ हुआ जोकि 03 बजे तक सुचारू रूप संपन्न हुआ। 03 बजे तक के रिपोर्ट के अनुसार 67.02 प्रतिशत मतदान रहा।

*मतदान केन्द्रों का कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण*
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए कलेक्टर और एसपी ने जनपद पंचायत मैनपाट और सीतापुर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मैनपाट के दुर्गम गांवों में चल रहे मतदान की प्रगति का जायजा लिया और वहां मौजूद मतदाताओं से चर्चा कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

*मतदाताओं ने उत्साहपूर्ण कतारबद्ध होकर किया मतदान*
लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। द्वितीय चरण के मतदान में महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर कतार में लगे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाई।

*3 बजे तक प्राप्त हुए आंकड़े अनुसार*
जनपद पंचायत सीतापुर में कुल 45679 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 24007 महिला, 21671 पुरुष मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसका मतदान प्रतिशत 67.85% रहा। इसी प्रकार जनपद पंचायत मैनपाट में कुल 35905 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 18103 महिला, 17802 पुरुष मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें कुल मतदान प्रतिशत 65.65% रहा। इस प्रकार दोनों जनपद पंचायत का 67.02 प्रतिशत मतदान रहा।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण का मतदान सीतापुर और मैनपाट में शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *