3 November 2024
तेज बारिश में धौरपुर से राजपुर बलरामपुर के जोड़ने वाले मार्ग में कुदर बाबोली नाला का पुल धंसा… अवगमन बंद
समस्या राज्य

तेज बारिश में धौरपुर से राजपुर बलरामपुर के जोड़ने वाले मार्ग में कुदर बाबोली नाला का पुल धंसा… अवगमन बंद

धौरपुर / प्रधानमंत्री सडक योजना मे ग्राम कुदर जोरी मोड़ से बाबोली ग्राम तक छः किलोमीटर सडक निर्माण का पुल धसने से लुंद्रा राजपुर मार्ग हुआ बाधित।

बलरामपुर जिला को जोड़ने वाला मात्र एक मार्ग जो धौरपुर मुख्य मार्ग से राजपुर बलरामपुर को जोड़ने वाला मार्ग पर ग्राम कुदर क़े पास पुल धसने से अवगमन बंद हो गया हैं। इस मार्ग से राजपुर की दुरी काफ़ी कम होने से लुंद्रा जनपद क्षेत्र से काफ़ी संख्या मे लोगों का अवगमन था तथा राज पुर से भी इस क्षेत्र मे आनेवाले इसी मार्ग का उपयोग किया करते थे। वैसे भी जब से सडक का निर्माण हुआ हैं तब से मरम्मत क़े नाम खाना पूर्ति है विभाग द्वारा किया जा रहा हैं। जिससे स्थिति यह हैं की क्षेत्र क़े लोगों को इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो चूका हैं.। सडक क़े किनारे नाली नहीं होने से बरसात का पूरा पानी सडक पर बहती हैं. जिससे सडक की स्थिति और ख़राब होती जा रही हैं.। इस बिच अच्छी बारिस होने से आज कुदर क़े पास बने पुल का किनारा धस जाने से इस मार्ग पर अवगमन पूर्ण रूप से बंद हो गया हैं।
इस सम्बन्ध मे पीएमजीएसवाई क़े सहायक यंत्री से संपर्क करने पर उन्होंने कहा की जाकर देखेंगे क्या स्थिति हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *