13 December 2024
ड्रग के नशे में ड्राइवर ने मारी टक्कर,कई घायल…..नशे में होने के कारण कोर्ट में पेश नही किया जा सका….शराब के नशे में नही,कोई अन्य ड्रग के नशे में ड्राइवर
कार्रवाई क्राइम राज्य

ड्रग के नशे में ड्राइवर ने मारी टक्कर,कई घायल…..नशे में होने के कारण कोर्ट में पेश नही किया जा सका….शराब के नशे में नही,कोई अन्य ड्रग के नशे में ड्राइवर

मुकेश कुमार गुप्ता

बतौली-मंगलवार को सुबह नशे में चूर ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए मोटर साइकिल, थ्रेशर और स्कूल जाती किशोरी को टक्कर मार दी।इस घटना में तीन घायल हो गए।

पत्थलगांव से सूरजपुर जा रही ट्रक क्रमांक जे एच् 11 यू 8593 का ड्राइवर गोपाल राम राजवाड़े पंडरी सूरजपुर का रहवासी है।सुबह 10 बजे सेदम में अजय गुप्ता के थ्रेशर को टक्कर मारी।थ्रेशर को सड़क किनारे खड़ा किया गया था।टक्कर इतनी जोरदार थी कि थ्रेशर 10 फीट दूर तक लुढ़क गया।
टक्कर से डर कर ड्राइवर गोपाल राम ने गाड़ी की गति तेज करदी और भगाने लगा।जब ट्रक लेकर बगीचा चौक बतौली पंहुचा उसी समय प्रवीण पैंकरा जो छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग लुंड्रा में काम करता है उसके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी।इस टक्कर से प्रवीण पैंकरा सड़क के दूसरी ओर लुढ़क गया और उसकी क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल लगभग 50 फीट तक घिसटने लगी।घिसटते हुए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बतौली के प्रबंधक पुरुषोत्तम गुप्ता के मोटरसाइकिल से टकराई और पुरुषोत्तम के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया।
ट्रक ड्राइवर गोपाल राम ने ट्रक को लहराते हुए चला रहा था।शुभम मेडिकल के पास खड़धोवा से कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पढ़ने जा रही बारहवीं की छात्रा आकांक्षा को पीछे से टक्कर मारी।इस टक्कर से आकांक्षा दूर जा गिरी और उसका दाहिना हाथ फैक्चर हो गया एवम कमर में चोट लगी।घायल छात्रा को 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में इलाज के लिए ले जाया गया जहाँ से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

सेदम से थ्रेशर को टक्कर मारने के बाद मिंटू के साथ कुछ युवक मोटरसाइकिल से ट्रक का पीछा करने लगे।सम्राट पेट्रोल पंप के पास ट्रक को पकड़ लिया गया।जिसे थाना बतौली के सुपुर्द कर दिया गया।थाना बतौली में गोपाल राम के विरुद्ध धारा 279,337,185,338,427 के तहत प्रकरण कायम कर अपराध पंजीबद्घ किया गया है।

*बतौली वासी थाना पंहुचे, किसी के नही मिलने पर वीडियो बना कर किया वायरल*

घटना के बाद ड्राइवर को लेकर जब बतौली वासी थाना पंहुचे उस समय दो हेड कांस्टेबल और कुछ सिपाही उपस्थित थे।थाना प्रभारी या कोई जिम्मेदार अधिकारी नही होने से वीडियो बनाने लगे और उसे वायरल कर दिया।लोगों का कहना था कि थाना में कोई नही है।कैसे थाना का काम चलेगा।वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओपी सीतापुर राजेन्द्र मंडावी बतौली पंहुचे और मामले की जानकारी ली।

*ड्रग के नशे में ड्राइवर*

कई लोगो को टक्कर मार घायल करने वाला ड्राइवर गोपाल राम ड्रग के नशे में धुत पाया गया।डॉक्टरी मुलाहजे में भी क्या नशा किया है उसका पता नही चल पाया।इन दिनों क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है।कई स्थानों पर नशे की गोलियां, इंजेक्शन,चरस,अफीम और डोडा बिकने की अपुष्ट खबरे मिलती रहती हैं।ड्राइवर भी अब ऐसे नशे की वस्तुओं का सेवन कर राह चलते लोगों की जान का खिलवाड़ कर रहे हैं।

थाना बतौली के प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि ड्राइवर किस चीज का नशा किया है पता नही चल पा रहा है।नशे में इतना धुत है कि 5 बजे शाम तक बोलने की स्थिति में नही है।उसने शराब का नशा नही किया है इतना स्पष्ठ हो गया है।नशे में होने के कारण कोर्ट में पेश नही किया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *