23 January 2025
डबरी से कमल फूल तोड़कर लाने बच्चों की जिद से उठा उनके सिर से पिता का साया… सरगुजा क्षेत्र की घटना
हादसा राज्य

डबरी से कमल फूल तोड़कर लाने बच्चों की जिद से उठा उनके सिर से पिता का साया… सरगुजा क्षेत्र की घटना

अंबिकापुर। डबरी में कमल फूल तोड़कर लाने बच्चों के जिद करने पर कमल फूल तोड़ने आगे तक गए पिता की डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर मिशन अस्पताल नाइट चौक क्षेत्र निवासी बलराम खंडेकर पिता स्वर्गीय राम उम्र 34 वर्ष 31 दिसंबर की रात्रि 8:00 बजे मेहमानी करने रेवापुर दरिमा गया हुआ था। 1 जनवरी को 11 बजे दिन में वह अपने बच्चे सपना और देव के साथ डबरी में नहाने गया था। डबरी में कमल फूल को देखकर बच्चे कमल फूल लाने के लिए जिद करने लगे। पिता कमल फूल लेने के लिए डाबरी में आगे तक गया और गहराई होने की वजह से वह डूब गया। बच्चे दौड़ते हुए घर पहुंचे और परिवार वालों को बताया। परिवार वाले मौके पर पहुंचे और बलराम को डबरी से निकलकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18:56