Sarguja express…..
रामानुजगंज। नगर के युवा राहुल जीत सिंह के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के जर्जर स्थिति को लेकर किये जा रहे अनशन के आज तीसरे दिन आज सुबह 8 बजे प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के लोग अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशन तुड़वाने का प्रयास प्रारंभ कर दिए थे। इस बीच मेडिकल टीम के द्वारा राहुल जीत का हेल्थ चेकअप किया गया जिसके बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा जोर जबरदस्ती करते हुए।एंबुलेंस से 100 बिस्तर अस्पताल ले जाया गया एवं इधर टेंट को उखवा दिया गया। जिसके बाद ही अनशन समाप्त हो सका। राहुल सिंह ने कहा की बर्बरता पूर्वक प्रशासन के द्वारा अनशन को तुडवाया गया। गांधीवादी तरीके से अनशन कर रहा था यह मेरा लोकतांत्रिक अधिकार था जिसका दमन हुआ।
गौरतलब है कि नगर के युवा राहुल जीत सिंह के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के जर्जर हो जाने से प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाएं एवं मौत को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क की मरम्मत के मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन करने की घोषणा करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौपा था। 17 दिसंबर के दोपहर 12 से भारत माता चौक के समीप राहुल जीत सिंह अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए थे अनशन पर बैठने के पूर्व से व्यापक जन समर्थन राहुल जीत को मिलना प्रारंभ हो गया था वही अनशन बैठने के बाद रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 15 तक के वार्डों के लोगों का लगातार समर्थन मिल ही रहा था। वहीं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी धरना स्थल में आकर समर्थन करना प्रारंभ कर दिए थे अनशन के दूसरे दिन ही धरना स्थल पर दिनभर समर्थन देने वालों की भीड़ लगी रही। धरना के पहले दिन ही अनशन तुड़वाने का प्रयास प्रशासन के द्वारा कराया गया था परंतु सफल नहीं हो सका था। आज प्रशासन के द्वारा जबरदस्ती अनशन को तुड़वाया गया।
1 घंटे गहमा गहमी के बीच ले जाया गया राहुल जीत को
प्रशासन एवं पुलिस आज सुबह 8 बजे के करीब धरना स्थल में पहुंच गए थे जिनके द्वारा राहुल जीत की बात राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता से कराई गई। कार्यपालन अभियंता के द्वारा सड़कों को जल्द मरम्मत करा दिए जाने की बात कही गई परंतु राहुल जीत इस बात पर अड़े रहे कि आप लिखित में दीजिए जिससे बात नहीं बन सकी इस बीच स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल चेकअप राहुल जीत का कराया गया एवं स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा जबरदस्ती राहुल को एंबुलेंस से 100 बिस्तर अस्पताल ले जाया गया। जिस कारण 1 घंटे तक यहां गहम गहमी की स्थिति बनी रही।
एक दर्जन से अधिक संगठनों ने दिया था समर्थन
नगर के व्यापारी संघ,बस मालिक संघ, नैतिक विकास संघ, सीनियर सिटीजन, मानव सेवा एवं वेलफेयर समिति, जन चेतना कल्याण मंच, निरंजन समाज सेवी संस्था सहित विभिन्न समाज,सामाजिक संगठनों के द्वारा अनशन का समर्थन किया गया। लगातार अनशन में समर्थन करने वालों की संख्या बढ़ते जा रही थी।
अनशन तुड़वाए जाने की आशंका के बीच रात जाग कर बिताया
राहुल जीत सिंह एवं मानव सेवा एवं वेलफेयर समिति के अध्यक्ष अमानत अली को इस बात की भनक लग गई थी कि पुलिस कभी भी आंदोलन तुड़वा सकती है जिस कारण राहुल जीत एवं मानव सेवा वेलफेयर समिति के अध्यक्ष अमानत अली अपने साथियों के साथ पूरी रात धरना स्थल पर डटे रहे इस बीच पुलिस की भी गाड़ी का आना जाना लगा रहा।