17 September 2024
जॉन लकड़ा ने जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा सचिव पद से दिया त्यागपत्र
राजनीति राज्य

जॉन लकड़ा ने जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा सचिव पद से दिया त्यागपत्र

अंबिकापुर जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा सचिव जॉन लकड़ा ने अपने पद से त्यागपत्र दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पास जमा कर दिया है।

जॉन लकड़ा ने कहा कि वह लगभग 35 वर्षों से पार्टी की सदस्यता लेकर बतौर कार्यकर्ता फिर दो बार बतौर पार्षद एवं वर्तमान में सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा (छ.ग.) के पद पर पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के नेतृत्व में पार्टी हित में अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक कर रहा हूं। उप-मुख्यमंत्री छ.ग. शासन एवं म विधायक विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर टी.एस. सिंहदेव का स्व. माननीय मदन गोपाल पूर्व विधायक विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर का, अध्यक्ष जिला जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग. ) का तथा अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों का विशिष्ट मार्गदर्शन एवं सहयोग रहा है। जिस कारण मैं बतौर पार्षद नगर निगम अम्बिकापुर के पद पर दो पार्टी की अच्छी छवि के साथ अपने पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने में सफल रहा हूं। बिना किसी शिकवा शिकायत वर्तमान में सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा (छ.ग.) के पद पर पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के नेतृत्व में अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने में भी सफल रहा हूं।
साथ भविष्य में पूर्व की भांति इसी प्रकार उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतू निवेदन करता हूं ,परंतु वर्तमान् में व्यक्तिगत् कारणों से मैं अपने पद सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा (छ.ग.) से त्याग पत्र दे रहा हूं। उन्होंने निवेदन किया है कि मेरा त्याग पत्र स्वीकार कर मुझे मेरे पदीय दात्यिवों से अभिमुक्त करने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *