अम्बिकापुर ।सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ जारी हैं, इसी क्रम मे प्रार्थी गोरेलाल तिवारी निवासी जनपदपारा केदारपुर अम्बिकापुर द्वारा 26 फरवरी 2021 कों थाना कोतवाली आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि प्रार्थी का नाति प्रियांशु तिवारी बैकुण्ठपुर कोरिया जेल से छूटने के बाद प्रार्थी के घर शराब पिकर आया और इससे मोबाईल खरीदने के लिए पैसा मांगा तो प्रार्थी द्वारा मना कर दिया गया तो प्रियांशु तिवारी शराब के नशे में अंदर कमरे में जाकर आलमारी तोड़ कर 2-3 हजार रूपये व मोबाईल को चोरी कर रहा था। आवाज़ आने पर प्रार्थी द्वारा अन्दर जाकर देखने पर प्रार्थी का नाती पैसा और मोबाइल की चोरी कर रहा था, प्रार्थी द्वारा अपने नाती कों चोरी करता देखकर डाटा गया तो प्रियांशु तिवारी वाद विवाद करने लगा अन्य लोगो द्वारा बीच बचाव करने के दौरान प्रियांशु तिवारी मौका देखकर भाग गया, मामले मे प्रार्थी के रिर्पोट पर थाना कोतवाली मे धारा 457, 380 भा.दवि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर प्रार्थी व अन्य साक्षीयो का कथन लेकर मामले के आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था, किन्तु लम्बे समय से आरोपी घटना दिवस से अपने निवास में नहीं रह रहा था, लुक छिप कर रह रहा था। मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम प्रियांशु तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी कुडेली बाजारपारा थाना पटना जिला कोरिया का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया एवं चोरी किये मोबाईल को तोडकर फेंकना व पैसा को खर्च करना बताया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे बस स्टैंड सहायता केन्द्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक मंटू गुप्ता, संजय तिवारी शामिल रहे।