Sarguja express ….
अम्बिकापुर ।जीवन ज्योति हॉस्पिटल, दर्रीपारा, अम्बिकापुर में अर्न्तराट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क महिला स्वास्थ्य जागरूकता एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में जीवन ज्योति हॉस्पिटल की डायरेक्टर व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेहा सिंह द्वारा महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी गयी।
शिविर के प्रति आमजन में बहुत उत्साह दिखा, शिविर में डॉ. स्नेहा सिंह द्वारा सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी एवं ब्रेस्ट कैंसर के बाद महिलाओं में होने वाला एवं दूसरे प्रकार का कैंसर, बच्चेदानी के मुँह का कैंसर के बारे में जानकारी दी गयी। इस स्वास्थ्य शिविर में “उपचार से बेहतर है बचाव के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को बिमारियों से बचाव के उचित सुझाव दिये गये। डॉ. स्नेहा सिंह द्वारा
द्वारा बताया गया कि, डब्लू एच ओ रिकमेंडेड एचपीवी वैक्सीन अब हमारे संस्था जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भी उपलब्ध है, जो 09-15 वर्ष के बच्चों को 02 डोज लगता है लेकिन अब 09-45 वर्ष के लोगों को भी लग सकता है जिसका 03 डोज़ होता है जो कि सर्वाइकल कैंसर से हमें बचाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर की प्रथम महिला मेयर श्रीमती मंजूषा भगत के करकमलों से संपन्न हुआ। जीवन ज्योति हॉस्पिटल की डायरेक्टर श्रीमती संध्या सिंह के द्वारा महापौर महोदया का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दिव्या सिंह सिसोदिया का स्वागत डॉ. आकाश सिंह एवं डॉ. स्नेहा सिंह के द्वारा किया गया।
डॉ. आकाश सिंह द्वारा पार्षद श्रीमती स्वेता गुप्ता एवं मधु चौदहा, वरिष्ठ जिला मंत्री का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। श्रीमती श्वेता गुप्ता ने भी सभी को शिविर में प्रदत्त सेवाओं का लाभ लेने की प्रेरणा दी। श्रीमती मधु चौदहा द्वारा बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर एक आम किंतु खतरनाक बिमारी है जिससे महिलाओं को सचेत रहने की आवश्यकता है व समय पर जांच कराकर समुचित इलाज करवाना चाहिये। श्रीमती सिसोदिया ने सभी को महिला दिवस की बधाई देते हुऐ कहा कि आज महिलाऐं हर क्षेत्र में आगे हैं और किसी भी परिवार में महिला का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कार्यक्रम की आयोजक डॉ. स्नेहा सिंह की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये कहा कि मरीजों के प्रति उनका व्यवहार बहुत संवेदनशील है तथा उन्होंने स्वयं उनसे इलाज करवाया है जिससे वे अत्यंत संतुष्ट हैं। उन्होनें सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये 13वर्ष के उम्र के बाद बालिकाओं को एक वैक्सिन भी लगता है जिसके प्रति
जनजागरण के लिये भारत सरकार विशेष प्रयास कर रही है। उन्होनें कहा कि, सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिये वे अपने समस्त कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के साथ पूरा प्रयास करेगी।
डायरेक्टर श्रीमती संध्या सिंह ने हॉस्पिटल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुऐ बताया कि यहाँ आधुनिकतम मशीनों द्वारा जांच की सुविधा उपलब्ध है। हॉस्पिटल के पैथोलाजिस्ट डॉ. आकाश सिंह द्वारा सभी तरह के जांच सटीक परिणामों के साथ शीघ्रता से उपलब्ध कराये जाते हैं। उन्होनें हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. जे.के. सिंह को स्वास्थ्य सेवा के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि अस्पताल में आधुनिकतम मशीनों ऑपरेशन थियेटर आईसीयू के साथ सभी विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हैं। पिछले एक वर्ष से कार्डियोलॉजी विभाग प्रारंभहोने के बाद यहाँ एन्जियोग्राफी, एन्जियोप्लास्टि जैसी सुविधायें भी उपलब्ध करायी गयी हैं। मरीजों के प्रति संवेदनशीलता व सेवाभाव इस अस्पताल की विशिष्टता है। विगत 14 वर्षों में अनेक लोगों को यहाँ जीवनदान मिल चुका है। महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने अर्न्तराष्ट्रिय महिला दिवस की बधाई देते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होनें कहा कि जीवन ज्योति हॉस्पिटल नगर का एक प्रतिष्ठत हॉस्पिटल है, जहाँ बड़े शहरों जैसी आधुनिकत चिकित्सा व्यवस्था है साथ ही यहाँ समय समय पर जन जागरूकता शिविरों का आयोजन करके जनता को स्वास्थ्य संबंधित जानकरी दी जाती है जो कि अत्यंत सराहनीय है। उन्होनें हॉस्पिटल के सेवा भाव व संवेदनशीलता की सराहना की। उन्होनें हर प्रकार के सहयोग के लिये अस्पताल व जनता के सहयोग का आश्वासन दिया।
शिविर में लगभग 150 लोगों ने हिस्सा लिया। देर शाम तक लगभग 90 मरीजों का निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग पेप्स स्मेंयर करके आवश्यक दवाईयों भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गयी। कार्यक्रम में नगर शहर के लगभग सभी पार्षद व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संस्था की डायरेक्टर श्रीमती संध्या सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों द्वारा रंगोली व पोस्टर भी बनाए गये तथा सांयकाल 04 बजे से क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। डायरेक्टर श्रीमती संध्या सिंह द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता व पुरस्कार वितरण किया गया। हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा एक नाटक का भी मंचन किया गया। उन्होनें सभी को महिला दिवस की बधाई देते हुए सेवाभाव तथा संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिये प्रेरित किया।