75 वें गणतंत्र दिवस पर हुए कई कार्यक्रम, निकली प्रभात फेरी
बतौली– 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौली में कई कार्यक्रम हुए।सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों सहित कई संस्थानों ने प्रभात फेरी निकाली और कार्यक्रम हुए।
बतौली के विभिन्न स्कूली संस्थाओं में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम हुए।मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय में दिव्यांग बच्चों ने नृत्य,संगीत और गायन से गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।ग्राम पंचायत बतौली के प्रांगण में ग्राम स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली में अशोक कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बतौली में मुकेश कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।इसी प्रकार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली में निशांत कुमार गुप्ता,विकास खण्ड कार्यालय में लीलू राम गोयल,जिला सहकारी बैंक बतौली में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा पैंकरा, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतौली में हरी गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।