अंबिकापुर.पूरे देश मे 75वे गणतंत्र दिवस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसी कड़ी में स्वर्णकार समाज सरगुजा ने भी गणतंत्र दिवस के अवशर पर स्वर्णकार भवन अम्बिकापुर में भी पूरे सम्मान के साथ रास्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया खास बात ये की इस अवशर पर समाज की गौरव हिमांशी सर्राफ को अपने पहले ही प्रयाश में सिविज जज की परीक्षा उत्तरीण करने पर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी गई,, इस कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए आरटीआई एक्टिविस्ट व अधिवक्ता दिनेश सोनी को भी सम्मानित किया गया,,, इस अवशर पर समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने जहां गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाये दी तो वही हिमांशी व दिनेश सोनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की,,,,
स्वर्णकार समाज अब तक सुनारी का काम करने के लिए जाना जाता था मगर अब समाज के प्रतिभावान लोग अलग अलग क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रहे है जो इस बात का द्योतक है कि अब समाज हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है,,, इस गणतंत्र दिवस के अवशर पर समाज के लोगो ने देश की स्वतंत्रा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद वीरों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की,,,हम आपको बता दें कि संगम चौक की रहने वाली हिमांशी सर्राफ ने अपने पहले ही प्रयाश में सिविल जज की परीक्षा न सिर्फ उत्तरीण की बल्कि टॉप श्रेणी में 6वा स्थान भी प्राप्त किया,, समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि हिमांशी उन बच्चो के लिए एक आदर्श है जो अलग अलग क्षेत्र मे अपना भविष्य तलाश रहे है उन्हें हिमांशी से बहुत कुछ सीखने का अवशर मिलेगा,,,, हिमांशी संगम चौक के रहने वाले घनश्याम सर्राफ और लीना सर्राफ की बेटी है,,, इस सफलतम कार्यक्रम का संचालन नीलेश सोनी के द्वारा किया गया,,, स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, गोपेंद्र सोनी, सालीग्राम सोनी, मुंद्रिका सोनी, अयोध्या सोनी, रामचंद्र सोनी, रणविजय सोनी, डी के सोनी, राजेश सोनी, राकेश सोनी, अखिलेश सोनी, संतोष सोनी, मनोज सोनी, जीतेन्द्र सोनी, नीलेश सोनी , अजय सोनी, सुरेंद्र सोनी, दीपक सोनी के साथ सोनी समाज के अन्य लोग मौजूद थे,,,,।