26 December 2024
जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारीयों को लेकर अम्बिकापुर में मुस्लिम युवाओं द्वारा बैठक अयोजित करके शहर सजावट का लिया गया निर्णय …इस बार जुलुस में डीजे पर सख़्त पाबंदी रहेगी
आस्था बैठक राज्य

जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारीयों को लेकर अम्बिकापुर में मुस्लिम युवाओं द्वारा बैठक अयोजित करके शहर सजावट का लिया गया निर्णय …इस बार जुलुस में डीजे पर सख़्त पाबंदी रहेगी

अम्बिकापुर। नगर में 19 सितंबर को बैठक करके ईद मिलादुन्नबी की तैयारीयों को लेकर सभी मोहल्ले के युवाओं को शामिल किया गया और सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया की आगामी ईद मिलादुन्नबी नबी के भव्य आयोजन के लिए सीरतुन नबी कमेटी का गठन किया गया। जिसमें मुस्लिम समाज द्वारा सर्व सहमति से यह भी निर्णय लिया गया की इस बार जुलुस में डीजे पर सख़्त पाबंदी रहेगी। और शहर की सजावट भरपूर तरीके से की जायेगी वहीं एक जलसा का इंतजाम सर्वदेय स्कूल के मैदान में दिनांक 26/9/2023 को रात 8 बजे रखा गया है! बैठक मे मुख्य रूप से सफी अहमद , मो इस्लाम के साथ समस्त मोहल्ले के सीनियरो और समाज के जिम्मेदार लोगों की निगरानी मे किया गया. युवाओं की इस बैठक मे मुख्य रूप से निक्की खान ,इरफ़ान खान, फैजान अहमद,बंटी,सद्दाम खान, रजाउल मुस्तफ़ा मोनू,शादाब आलम रजवी, जमाल खान तबरेज अज़ीज़ी, बवुआ खान, अज़हर खान, मालेकुल खान, तारिक ,अनीस अंसारी मोहसिन,इमरान ख़ान,अफरोज खान,इमरान सिद्दिकी, दुलारे, राशिद, सरताज़ रजा,सलाम खान,वसीम खान सब्बीर,एजाज खान, रिज़वान नियाज़ी, सोनू खान, आफताब अंसारी, सुहैल सिद्दिकी, तबरेज खान, सिकंदर खान, सेराज खान, अरमान अहमद, शोएब सिद्दिकी, जमशेर अंसारी, सलाम खान, शारिक अंसारी, लक्की आलम शिफ्तैन रज़ा, इश्तियाक मिर्ज़ा,वसीम अकरम, आतिफ हुसैन, गोलू खान, अंसारी, साबित अंसारी, मुस्लिम समाज के सैंकड़ों युवा शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *