अंबिकापुर.हत्या के प्रयास के मामले मे सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को चंद घंटे मे गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना धौरपुर क्षेत्र का है.
आहत से जमीन सम्बन्धी बात कों लेकर विवाद होने पर आरोपी द्वारा हत्या करने की नियत से गंभीर वार किया गया था।आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सियाराम पिता गोविन्द राम उम्र 35 वर्ष निवासी डांडपारा धौरपुर द्वारा 7 फरवरी
कों थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ लुन्ड्रा रोड स्तिथ मछली नदी के पास निवास करता हैं, प्रार्थी के माता पिता एवं अन्य परिवार डांडगाँव धौरपुर मे निवास करते हैं, घटना 07 फरवरी कों प्रार्थी कों उसकी भतीजी फ़ोन कर बताई कि पड़ोस का उत्तम दास दादा गोविन्द राम कों टांगी से गर्दन मे मारकर मौक़े से भाग गया हैं, प्रार्थी मौक़े पर पहुंचकर अपने पिता कों देखा.आहत गोविन्द राम के गले से खून निकल रहा था, गंभीर चोट पहुंचने से आहत मौक़े पर गिर गया था, उत्तम दास आहत कों मृत समझकर मौक़े से भाग गया था , जमीन सम्बन्धी बात कों लेकर वाद विवाद करते हुए उत्तम दास द्वारा आहत गोविन्द राम कों टांगी से गंभीर चोट कारित किया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना धौरपुर मे आरोपी के विरुद्ध धारा 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी उत्तम दास की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया,आरोपी द्वारा अपना नाम उत्तम दास आत्मज स्व. प्रमोद दास उम्र 40 वर्ष निवासी डांडपारा थाना धौरपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा जमीन सम्बन्धी बात कों लेकर आहत से विवाद होने पर आहत कों टांगी से गंभीर चोट कारित कर मृत समझकर मौक़े से भाग जाना स्वीकार किया गया, आरोपी से घटना मे प्रयुक्त टांगी बरामद किया गया हैं, आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी धौरपुर निरीक्षक कैलाश मिर्रे, सहायक उप निरीक्षक रामधनी राम, आरक्षक दिलेश्वर नागेश, अरविंद पैकरा मुनेश्वर पन्ना शामिल रहे।