21 April 2025
जमीन फर्जीवाड़े के आरोपी को पकड़ने पुलिस जवान भेष बदलकर बदलापुर ,जौनपुर ,उत्तर प्रदेश के चौक चौराहों पर रही तैनात…48 घटों के रेकी पश्चात फरार आरोपी अंश बिल्डर का संचालक गिरफ्तार
कार्रवाई क्राइम बड़ी खबर राज्य

जमीन फर्जीवाड़े के आरोपी को पकड़ने पुलिस जवान भेष बदलकर बदलापुर ,जौनपुर ,उत्तर प्रदेश के चौक चौराहों पर रही तैनात…48 घटों के रेकी पश्चात फरार आरोपी अंश बिल्डर का संचालक गिरफ्तार

Sarguja express …..

राजपुर– जमीन फर्जीवाड़े के आरोप में अम्बिकापुर अंश बिल्डर्स का संचालक चढ़ा राजपुर पुलिस के हत्थे। सरगुजा रेंज के कई थानों में है आरोपी का स्थाई वारंट लंबित है। आरोपी पंकज सिंह उर्फ जगदीश सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस के जवानों को भेस बदलकर ग्राम धनियामउ बदलापुर जौनपुर उत्तर प्रदेश के चौक चौराहों पर तैनात कर 48 घटों के रेकी के पश्चात गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26/04/2024 को प्रार्थिया आभा सिंह पति राजनारायण सिंह निवासी प्रतापपुर नाका थाना कोतवाली अम्बिकापुर के द्वारा पंकज सिंह उर्फ जगदीश सिंह निवासी केदारपुर अम्बिकापुर के विरूद्ध शिकायत पत्र दिया गया था, कि ग्राम बदौली में पंकज सिंह उर्फ जगदीश सिंह पिता राजबहादुर सिंह से भूमि 06 प्लांट खसरा नम्बर 423/5,438/4,440/4,441/4,469/4,483/4 रकबा क्रमशः0.101,0.270,0.048,0.102,0.211,0.356 का रजिस्ट्री कराया था जिसके बाद में पंकज सिंह के द्वारा धोखाधड़ी करते हुये उक्त खसरा एव रकबा की भूमि को पुनः छलपूर्वक लाभउठाने के लिए 4,90000/- रूपये बाबु लाल यादव से प्राप्त कर पुनः रजिस्ट्री एग्रीमेंट उसके नाम पर निष्पादित कर दिया गया। शिकायत जांच के दौरान पुलिस ने धारा 420 भादवि के तहत अपराध विवेचना में लिया गया था।प्रकार के आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अंकित गर्ग द्वारा सरगुजा रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर प्रकरण के त्वरित निराकरण व आरोपियों के धर पकड़ हेतु निर्देशित किया गया था। इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर प्रकरण की निकाल हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह के नेतृत्व में थाना राजपुर व सायबर सेल की सयुक्त टीम गठीत कर गहनता से प्राप्त टैक्नीकल इनपुटो का अवलोकन किया गया एवं सैकडो वाहनों स्वामीयों का डिटेल खंगलानें के पश्चात मुखबीर से पता चला की आरोपी पंकज सिंह उर्फ जगदीश सिंह के उपर सरगुजा रेंज के विभिन्न थानों में कई अपराध दर्ज है एवं पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिस देने के वजह से अपने घर से फरार होकर लुक छीप कर ग्राम धनियामउ जौनपुर (उत्तर प्रदेश) में एक मकान में लुक छीप कर रह रहा है एवं घर से बाहर भेस बदलकर निकला है। सूचना पर गठीत टीम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तत्काल रवाना होकर ग्राम धनियामउ बदलापुर जौनपुर उ.प्र. गया। एवं मुखबीर से प्राप्त सूचना की तस्दीकी की गई एवं आरोपी के धर पकड़ हेतु पुलिस के अलग-अलग जवानों को भेस बदल कर आरोपी के धर पकड हेतु ग्राम धनियामउ उत्तर प्रदेश के चौक चौराहों में लगाया एवं आरोपी का पहचान हो जाने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी पंकज सिंह से पूछताछ पर पाया गया कि वह ग्राम बदौली में राजधन यादव के साथ मिलकर उक्त खसरा नम्बर के जमीन को धोखाधड़ी व फर्जीवाड़ा कर प्रार्थी आभा सिंह के नाम पर रजिस्ट्री कर पुनः दस्तावेज तैयार कर बाबुलाल यादव के नाम पर अनुबंध पत्र निष्पादित कर दिया गया तथा बाबुलाल से छलपूर्वक 490000/- रूपये ले लिया गया। पुलिस ने जब आरोपी राजधन यादव को तलब कर प्रकरण के संबंध में पूछताछ किया गया तो पंकज सिंह उर्फ जगदीश सिंह के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किये। पुलिस ने दोनों आरोपी पंकज सिंह उर्फ जगदीश सिंह पिता राजबहादुर सिंह जाति क्षेत्रिय उम्र 50 वर्ष निवासी अंश बिल्डर (बरसाना रेसीडेंसी) ठाकुरपुर थाना गांधीनगर जिला सरगुजा हा. मु. ग्राम पट्टी नरेन्द्रपुर थाना सरपतहा जिला जौनपुर (उ.प्र.) एवं राजधन यादव पिता स्व. बदरी प्रसाद यादव उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बदौली जिला बलरामपुर को धारा 420,467,468,471,34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

इस कार्यवाही में राजपुर निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, उप निरीक्षक दिनेश राजवाडे, प्रधान आरक्षक रिकु गुप्ता, आरक्षक अमृत सिंह, लखेश्वर पैकर, सायबर सेल बलरामपुर आकाश तिवारी, मंगल सिंह का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *