27 July 2024
जमीन ने किया रिश्ते का खून…. गहरी नींद में सो रहे भाई को भाई ने ही टंगिया से वार कर उतारा मौत के घाट
कार्रवाई क्राइम राज्य

जमीन ने किया रिश्ते का खून…. गहरी नींद में सो रहे भाई को भाई ने ही टंगिया से वार कर उतारा मौत के घाट

अंबिकापुर.हत्या के मामले मे सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है.थाना लुन्ड्रा क्षेत्र में जमीन बटवारा की बात कों लेकर वाद विवाद होने पर आवेश मे आकर आरोपी द्वारा हत्या की वारदात कों अंजाम दिया गया था।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी साकिम राम गोड़ आत्मज साखा राम गोड़ उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम कुदर थाना लुन्ड्रा द्वारा दिनांक 1/02/24 कों थाना लुन्ड्रा  आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक  30/01/24 कों प्रार्थी अपने घर मे खाना पीना खाकर आराम कर रहा था और प्रार्थी का पिता साखा राम गोड़  अपने भाई रविनाथ के घर खाना खाने के लिए गया हुआ था बाद मे प्रार्थी का पिता वापस अपने घर आकर खटिया मे सो रहा था, रात मे प्रार्थी का चाचा रविनाथ घर के दरवाजे कों धक्का मारकर खोला और घर मे घुसकर प्रार्थी के पिता पर टंगिया से प्राणघातक वार कर दिया जिससे मौक़े पर ही प्रार्थी के पिता की मृत्यु हो गई, प्रार्थी के देखने पर आरोपी मौक़े से टंगिया लेकर फरार हो गया, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा मे  धारा 302, 449 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
मामले कों संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा  सुनील शर्मा के निर्देशन मे तत्काल आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया. आरोपी द्वारा अपना नाम रविनाथ गोड़ आत्मज स्व. बोधन राम गोड़ उम्र 60 वर्ष साकिन कुदर थाना लुन्ड्रा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर जमीन बटवारा की बात कों लेकर वाद विवाद होने पर आवेश मे आकर टंगिया से प्राणघातक वार कर हत्या कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टंगिया जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक सम्पत राम पोटाई, सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश केरकेट्टा,प्रधान आरक्षक नामूल राम, आरक्षक हेमंत लकड़ा,जगेश्वर तिर्की, बीरेंद्र खलखो, अनिल बड़ा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *