अम्बिकापुर।जमात-ए-इस्लामी हिन्द युनिट अम्बिकापुर के तत्वाधान मे विजन, 2026 के तहत जिला हस्पताल अम्बिकापुर के मातृत्व एवं शिशु स्वास्थय विंग में उपचार करा रहे शहरी एवं ग्रामिण अंचल के मरीजो मे कम्बल वितरण किया गया। कम्बल मिलने पर मरीजो के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। जमात-ए-इस्लामी हिन्द युनिट अम्बिकापुर के अध्यक्ष जफरूल्लाह खान एवं सक्रीय कार्यकर्ता अब्दुल रशीद खान, मौलाना इरफान और एडव्होकेट नौशद सिद्दीकी की गरिमामयी उपस्थिति में कम्बल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
एडव्होकेट नौशाद सिद्दीकी ने अवगत कराया, कि जमात-ए- इस्लामी हिन्द अक्सर गरीब एवं जरूरतमंदो मे बिना किसी भेदभाव के इस तरह का सामाजिक सेवा कार्य करती रहती है। इसी क्रम में आज उपचाराधीन मरीजो मे कम्बल वितरण का कार्य किया गया है। जमात-ए-इस्लामी हिन्द आवश्यकतानुसार बेरोजगारो को छोटे रोजगार उपलब्ध कराने, गरीब, यतीम और प्रतिभावान बच्चो के पढ़ाई-लिखाई में सहयोग करने, प्राकृतिक आपदा की स्थिति में रिलीफ का कार्य करने एवं महिलाओं को स्वरोजगार से सबल बनाने मे सहयोग करने का भी कार्य करती है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो. अनिश, मो. इशा खान, नुरूल इस्लाम, मो. जावेद इराकी, मो. नईम इराकी, शमीम अखतर, मो. आदिल सिद्दीकी, तौसिफ रजा, जियाउल्लाह खान वगैरह मौजूद थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी उत्साहित होकर सहयोग किया है।