10 December 2024
छात्र दिखाएंगे आक्रोश….खराब परीक्षा परिणाम को लेकर विश्वविद्यालय घेराव कल
राज्य शिक्षा

छात्र दिखाएंगे आक्रोश….खराब परीक्षा परिणाम को लेकर विश्वविद्यालय घेराव कल

अंबिकापुर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 75 वर्ष से लगातार छात्र हित व राष्ट्र हित में कार्य करते आ रही है समय समय पर छात्रों की समस्या को उड़ाकर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य को अपना दायित्व समझती है , संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय खराब परीक्षा परिणाम की विषय को लेकर विद्यार्थी परिषद के आह्वान पर महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,कोरिया ,सूरजपुर, जशपुर ,बलरामपुर ,सरगुजा जिले के प्रत्येक महाविद्यालय से छात्र कल सरगुजा विश्वविद्यालय में छात्र  आक्रोश आंदोलन के माध्यम से विश्वविद्यालय में पदस्थ कुलपति व कुलसचिव से प्रश्न पूछेंगे की या कौन सा विश्वविद्यालय है जो लिखने के बाद भी 0 नंबर देने का कार्य कर रही है यह आंदोलन अभाविप के नेतृत्व में कैलाश मोड सती पारा से लेकर विश्वविद्यालय तक जाएगी, जो कल दोपहर 1बजे प्रारंभ होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *