10 December 2024
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मांग व पहल पर संचालक ने छुट्टी के दिन भी किया जांच आदेश जारी, बनी जांच कमेटी…दिवस के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु आदेश…फर्जी एफआईआर के विरोध में निंदा प्रस्त्व पारित…
आयोजन बैठक मांग राज्य स्वास्थ

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मांग व पहल पर संचालक ने छुट्टी के दिन भी किया जांच आदेश जारी, बनी जांच कमेटी…दिवस के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु आदेश…फर्जी एफआईआर के विरोध में निंदा प्रस्त्व पारित…

संचालक स्वस्थ्य सेवा को पत्राचार किए जाने पर संघ ने कलेक्टर सरगुजा को बैठक में धन्यवाद ज्ञापित किया

अंबिकापुर.  रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक में संभाग के सभी जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष प्रांतीय वा संभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे। संघ के प्रांतीय कार्य कारी प्रांत अध्यक्ष रवींद्र तिवारी प्रदेश महामंत्री आरडी दीवान अनिल पांडेय उपस्थित थे। बैठक में छोटे कर्मचारियों के साथ अन्याय, कर्मचारियों की समस्या,  समय पर उनका मेडिकल बिल पास होने,सर्विस बुक जीपी एफ पास बुक संधारण कराने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.
संभाग में हो रहे आयुष मान कार्ड में भ्रष्टाचार की जांच संभाग के सभी जिला वा ब्लॉक की कराने के लिए बोला गया।
फर्जी एफआईआर के विरोध में निंदा प्रस्त्व पारित करते हुए विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किए जानेकी बात सभी ने एक स्वर में कहा. बैठक में पदाधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों के शोषण के विरुद्ध संघ आवाज उठाता रहेगा।भले ही बड़े से बड़ा आंदोलन या संघर्ष करना पड़े।संघ के पहल पर पत्राचार कर तत्काल कार्यवाही करते हुए जिला कलेक्टर द्वारा संचालक स्वस्थ्य सेवा को पत्राचार किए जाने पर संघ ने कलेक्टर सरगुजा को बैठक में धन्यवाद ज्ञापित किया.
संघ की मांग व पहल पर संचालक द्वारा 10 मार्च  को दिन  रविवार होने के बाद भी कमेटी गठित कर 7 दिवस के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु आदेश जारी कर दिया गया।  जांच कमेटी में उप संचालक संचनालय स्वास्थ्य सेवा के डॉ.डी.के.तुर्रे,डॉ.टी.के.टोण्डर, डॉ.जी.जे.राव को नियुक्त किया गया है.
संघ  द्वारा 11 मार्च सोमवार को होने वाला सीएमएचओ सरगुजा का घेराव स्थगित कर दिया गया है।
7 दिवस के अंदर जांच समिति द्वारा जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत नही करने की स्थिति में संघ रणनीति बना कर आंदोलन के लिए बाध्य होगा।जिसका स्वरुप  चुनाव आचार संहिता लागू होने पर अलग होगा।

बैठक में सबीना मंसूरी,तूफान अली,संभागीय अध्यक्ष श्यामाकांत तिवारी, संभागीय सचिव दुर्गेश त्रिपाठी, महेंद्र सिंह, जिलाअध्यक्ष धनेश  प्रताप  सिंह, संजय पांडे, इंद्रसेन, श्यामलाल जायसवाल, अरुण ताम्रकार, अजय कुमार,
हेमंत मरावी सहित अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *