17 September 2024
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर का ऐसा प्याऊ जिसकी चर्चा दूर-दूर तक… सात समुंदर पार अमेरिका से भी पहुंचा सहयोग
ख़बर जरा हटके राज्य

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर का ऐसा प्याऊ जिसकी चर्चा दूर-दूर तक… सात समुंदर पार अमेरिका से भी पहुंचा सहयोग

दीपक सराठे

अम्बिकापुर ।मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा अंबिकापुर में पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान लोगों को शीतल पेयजल के साथ ही शरबत और अन्य चीजों का वितरण किया जा रहा है जहां काफी संख्या में लोग मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा चलाए जा रहे शरबत प्याऊ में पहुंचकर गर्मी से राहत पा रहे हैं, इस शरबत प्याऊ की शुरुआत शहर के मारवाड़ी युवा मंच के शुभम अग्रवाल के द्वारा की गई है,मंच को शहर के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, वहीं इस प्याऊ को समर्थन देने सात समुंदर पार अमेरिका से भी सहयोग पहुंच रहा है,

शहर में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा शरबत प्याऊ में लोगो को गर्मी से राहत पहुचाने चना,गुड़,तरबूज,खीरा और ग्लूकौन डी सहित शरबत का वितरण राहगीरों को किया जार रहा है, जिसमें अंबिकापुर के मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों के साथ साथ शहर के लोगों का समर्थन तो मंच को मिल रहा है वहीं अब अमेरिका में रहने वाली अंबिकापुर की कृष्णा अग्रवाल ने फेसबुक के माध्यम से मंच के इस सराहनीय कार्य को देखकर अपना सहयोग प्रदान किया है।
मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा बीते 8 वर्षों से नवरात्र से ले कर निर्जला एकादशी तक पूरी गर्मी भर शरबत प्याऊ की व्यवस्था मंच के द्वारा की जा रही है जो बीते 6 वर्षों तक राम मंदिर रोड में स्थित जहां मंच के द्वारा स्थाई वाटर कूलर राहगीरों के लिए लगाया गया है जिसके बाद यह सेवा बीते वर्ष से अग्रसेन चौक से जाने वाले खरसिया रोड में लगाया गया है वही बात करे इस शरबत प्याऊ की खासियत के बारे में तो मारवाड़ी युवा मंच के शुभम अग्रवाल ने बताया की इस प्याऊ में शरबत गुड़ चना तरबूज, खीरा,बूंदी,खीर और समय-समय पर अलग-अलग चीजें राहगीरों को उपलब्ध कराई जाती है, जिससे राहगीरों को भीषण गर्मी में भी राहत मिल रही है और काफी संख्या में राहगीर इस मारवाड़ी युवा मंच के प्याऊ में पहुंच रहे हैं, और गुड़ चना तरबूज खाने के बाद शरबत से अपनी प्यास बुझा रहे है

मारवाड़ी युवा मंच के शुभम अग्रवाल के द्वारा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी अपलोड किया जा रहा है जिसे देखते हुए अमेरिका में बसी अंबिकापुर की महिला कृष्णा अग्रवाल ने मंच के इस कार्य की सराहना करते हुए सहयोग राशि प्याऊ हेतु मारवाड़ी युवा मंच को प्रदान किया है। इसके साथ ही सरगुजा जिले सहित छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भी मंच को सहयोग मिल रहा है,वही इस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझाने पहुंच रहे लोगो ने इस कार्य की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *