14 November 2024
छत्तीसगढ़ एलुमिना प्लांट हादसे में CM ने दिए जांच के आदेश, संचालकों पर होगी FIR
आदेश जांच राज्य हादसा

छत्तीसगढ़ एलुमिना प्लांट हादसे में CM ने दिए जांच के आदेश, संचालकों पर होगी FIR

Sarguja express…..

अम्बिकापुर।एलुमिना प्लांट में हुए हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। हॉपर में कोयला ओवरलोड था। आशंका है कि, इसी के चलते हादसा हुआ होगा।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित एलुमिना प्लांट में हादसे मामले में प्लांट संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार देर रात मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। रविवार को मां कुदरगढ़ी प्लांट में कोयला लोड हॉपर गिरने से 4 मजदूरों की मौत
हो गई। एसपी योगेश पटेल ने कहा कोयला लोड हॉपर क्यों गिरा, इसकी जांच विशेषज्ञों से कराई जाएगी।

सिलसिला में संचालित प्लांट में हादसा कोयले से लोड हॉपर और करीब 150 फीट बेल्ट गिरने से हुआ है। हॉपर गिरने से 7 मजदूर दब गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 4 मजदूरों की डेड बॉडी मिली। वहीं 3 लोगों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर में भर्ती किया गया है। इसमें से एक की हालत गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *