10 December 2024
चोरी की रकम से कर रहे थे शौक़ पूरा…खरीदा पल्सर मोटरसाइकिल व कीमती मोबाइल …खालसा ट्रेडिंग कंपनी में की दो बार चोरी
कार्रवाई क्राइम राज्य

चोरी की रकम से कर रहे थे शौक़ पूरा…खरीदा पल्सर मोटरसाइकिल व कीमती मोबाइल …खालसा ट्रेडिंग कंपनी में की दो बार चोरी

अम्बिकापुर।खालसा ट्रेडिंग कम्पनी से चोरी के दो मामलो मे सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है।दोनो मामले मे विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गिरफ्तार किये गए। दोनों मामलो मे आरोपियों ने चोरी किये गए नगद रकम रुपये से पल्सर मोटरसाइकिल एवं 1 नग मोबाइल खरीदा था जिसे पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि सत्तीपारा निवासी गुरप्रीत सिंह भाटिया ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी दुकान खालसा ट्रेडिंग कंपनी ब्रम्ह रोड के पास पंचशील गली मे स्तिथ हैं। प्रार्थी के दुकान मे 15 जून को अज्ञात आरोपियों द्वारा दुकान के साइड वाला चैनल गेट का ताला तोड़कर नगद 73000/- रुपये एवं 9 नवंबर को दूसरी बार अज्ञात आरोपियों द्वारा दुकान का साइड वाला चैनल गेट का ताला तोड़कर नगद रकम 250000/- रुपये चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर दोनों अलग अलग मामले मे थाना कोतवाली मे धारा 457, 380, 34 भा.द.वि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन मे मामले के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।
विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त की गई। मामले मे शामिल आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम शिवांग चौहान आत्मज इंद्रजीत चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी गांधीनगर सोनी मोहल्ला का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर दोनों बार दुकान से नगद रकम चोरी करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपियों के निशानदेही पर दुकान से चोरी किये गए नगद रकम से ख़रीदा हुआ 1 नग पल्सर मोटरसाइकिल एवं 1 नग मोबाइल बरामद किया गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक भूपेश सिंह, बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, मंटू गुप्ता, राहुल सिंह शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *