27 July 2024
चोरी की घटना के दी दिन बीत जाने पर भी पुलिस के हाथ खाली…..स्पेशल क्राइम ब्रांच,साइबर सेल और स्थानीय पुलिस कर रही जांच…बतौली में पहले हुई बड़ी चोरी की घटना का अभी तक नही हुआ खुलासा
क्राइम राज्य

चोरी की घटना के दी दिन बीत जाने पर भी पुलिस के हाथ खाली…..स्पेशल क्राइम ब्रांच,साइबर सेल और स्थानीय पुलिस कर रही जांच…बतौली में पहले हुई बड़ी चोरी की घटना का अभी तक नही हुआ खुलासा

भारतीय स्टेट बैंक सहित एक दर्जन से ज्यादा हो चुकी है चोरी की बड़ी वारदात

गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को ज्वेलर्स संचालक के घर चोरी की घटना,25 लाख से ज्यादा के नगदी और ज्वेलरी पर चोरों ने किया है हाथ साफ

घर को सूना पाकर चोरों ने गुरुवार रात को दिया था घटना को अंजाम

मुकेश कुमार गुप्ता

बतौली* बतौली के देवरी बरगीडीह मार्ग पर हनुमान मंदिर से लगे हुए ज्वेलर्स के घर मे गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात चोरों ने दीपांशु ज्वेलर्स के संचालक मुकेश सोनी के आवास पर धावा बोल लाखों रुपये के नगदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था।बडी चोरी की घटना को देखते हुए स्पेशल क्राइम ब्रांच,साइबर सेल और स्थानीय पुलिस जांच कर रही है परन्तु घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नही लगा है और पुलिस के हाथ खाली हैं।

गुरुवार को ज्वेलर्स मुकेश सोनी।पारिवारिक काम से अम्बिकापुर गए थे जहां रात्रि को रुक गए।शुक्रवार सुबह आठ बजे सपरिवार वापस आये तब देखा घर के मुख्य द्वार के कुंडे टूटे हुए हैं और दरवाजा खुले हुए हैं।कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ है।परिवार ने पुलिस थाना बतौली में सूचना दी,सूचना पर थाना प्रभारी सी पी तिवारी दल-बल के साथ आये और जांच पड़ताल चालू की।क्राइम स्कवॉड और साइबर सेल को भी सूचना दी गई,डॉग स्कवॉड को भी बुलाया गया था।

*घना रहवासी क्षेत्र,पर कोई सुराग नही*

जहाँ चोरी की वारदात हुई है वह बतौली की सबसे पुरानी बस्ती है।बोल चाल की भाषा मे बस्ती पारा कहा जाता है।पुरानी बस्ती लगभग एक सौ साल से ज्यादा पुरानी है।घना रहवासी क्षेत्र है जहाँ की जनसँख्या लगभग 500 के आसपास होगी।घने रहवासी क्षेत्र में इस तरह की बड़ी चोरी की वारदात करना हौसले वाला काम है।घनी मकान और आबादी का डर भी चोरों को नही लगा।और चोरों के इस हौसले ने ग्रामवासियों को सशंकित कर दिया है।पुलिस की पेट्रोलिंग भी कारगर साबित नही हो पा रही है।

*लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ*

ज्वेलरी दुकान में विक्रय के 25 तोला सोने के जेवर,1 किलो चांदी के जेवर और दो लाख नगदी चोरी हुए थे। स्टील के तीन गुल्लक भी चोरी हुए।तीनो गुल्लक में दो लाख से ज्यादा रुपये थे।उनके घरेलू जेवर लगभग दस तोले के और नगद ढाई लाख रुपये चोरों ने पार कर दिए थे।
चोरों ने लगभग 35 तोले सोने के जेवर,एक किलो चांदी के जेवर और साढ़े चार लाख रुपये पर चोरों ने हाथ साफ किया था।

 

*कई टीम कर रही जांच*
बड़ी चोरी की घटना पर सूरजपुर से डॉग स्क्वाड को शुक्रवार को ही बुलाया गया था, परन्तु सफलता नही मिली थी।क्राइम ब्रांच की टीम भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में जांच कर रही है।थाना प्रभारी सी पी तिवारी के नेतृत्व में जांच जारी है,सायबर क्राइम टीम को भी मोबाइल सर्विलांस के लिए लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *