21 March 2025
चुनाव में धांधली का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे जाम
प्रशासन चुनाव बड़ी खबर मांग राज्य विरोध

चुनाव में धांधली का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे जाम

Sarguja express…..
सीतापुर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सम्पन्न हुए पंच सरपंच चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने निष्पक्ष जाँच की मांग को लेकर थाने के सामने एक घंटे तक नेशनल हाइवे जाम कर दिया और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।
इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन पर सहयोग न करने का आरोप लगा जमकर प्रदर्शन किया और थाने के सामने सड़क पर बैठ कर चक्काजाम कर दिया । जहा प्रदर्शनकारी एवं पुलिस के बीच धक्का मुक्की की नौबत आ गई थी।मतदान मे धांधली का आरोप लगा ग्रामीणों ने कहा की मतगणना पश्चात पुनः मतगणना करने की मांग हमारे द्वारा किया गया था, किन्तु अधिकारियों ने उनका सहयोग नही किया । उसी मामले को लेकर आज प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे।किंतु अधिकारी ज्ञापन लेने के बजाए आनाकानी करने लगे ।जिससे नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए नेशनल हाईवे जाम कर दिया।लगभग एक घँटे चले चक्काजाम के दौरान ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए थे।उनका कहना था कि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए और उनकी समस्या का निराकरण करें।इस दौरान थाने के सामने भारी अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था।पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश का भी इन पर कोई असर नही पड़ रहा था।माहौल बिगड़ता देख एसडीएम नीराज कौशिक मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों की बात सुनी।दोनों पक्षों के बीच चर्चा के बाद एसडीएम को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।चुनाव में धांधली के आरोप पर एसडीएम द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *