27 July 2024
चिरगा में प्लांट का विरोध कर रहे ग्रामीणों से भगत बोले- राजनीति छोड दूंगा लेकिन आप लोगों का साथ नहीं छोडूंगा
चुनाव राजनीति राज्य

चिरगा में प्लांट का विरोध कर रहे ग्रामीणों से भगत बोले- राजनीति छोड दूंगा लेकिन आप लोगों का साथ नहीं छोडूंगा

अंबिकापुर। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के चिरगा गांव में मां कुदरगढी एल्यूमनियम प्लांट खुलने का ग्रामीण जहां विरोध करते आ रहे हैं। वहीं इस बीच पांच दिन पहले यहां की महिलाओं का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे अमरजीत भगत के खिलाफ नारे लगा रहीं थी। इस वीडियों को देखने के बाद विधायक अमरजीत भगत चिरगा गांव पहुंचे और वहां ग्रामीणों से बात की। उन्होंने मौजूद ग्रामीणो से कहा कि मुझे अगर आप लोगों का साथ और राजनीति में एक को चुनना पडेगा तो मैं राजनीति छोड दूंगा लेकिन आप लोगों का साथ नहीं छोडूंगा। आप लोगों ने मुझ पर अब तक जो भरोसा जताया है उसे कम नहीं होने दूंगा, वहीं अब यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। बतौली क्षेत्र के चिरगा में प्रस्तावित एलुमिना प्लांट का 11 ग्राम पंचायत, चिरगा, मांजा, करदना, कालीपुर, लैंगू सहित आसपास गांव के लोग वर्ष 2019 से विरोध कर रहे है। मांगों को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों और मंत्री अमरजीत भगत को घेर लिया था। ग्रामीणों ने मंत्री अमरजीत भगत से प्लांट को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा तो उन्होंने जनभावना के अनुसार निर्णय लेने का हवाला देते हुए टाल दिया था। इसके बाद से इलाके के ग्रामीण विधायक से नाराज चल रहे थे। इस बीच यहां की महिलाओं का काला झंडा लेकर अमरजीत भगत के खिलाफ नारे लगे तो विधायक गांव पहुंचे। बता दें कि 11 ग्राम पंचायत में करीब सात हजार से अधिक वोट है और यह वोट कांग्रेस का पारंपरिक वोट रहा है। अगर यहां के वोटर नाराज होते हैं तो कांग्रेस को यहां बडा नुकसान हो सकता है। माना जा रहा है कि इसी को भांफते हुए अमरजीत भगत गांव पहुंचे और लोगों से बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *