महेवा..सरकार लगातार बाल विवाह रोकने के लिए नए-नए कानून लेकर आई है वही विभाग के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन कर रही है साथ ही चाइल्ड लाइन की टीम भी लगातार लोगों को बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए बाल विवाह न करने की अपील किया करते रहते हैं फिर भी बाल विवाह की घटना हर वर्ष सामने आ ही जाती है जैसे ही शादी ब्याह का मौसम चालू होते हैं बाल विवाह की मामले सामने आने शुरू हो जाते हैं इसी कड़ी में चाइल्ड लाइन की टीम 1098 पर कॉल आने से सक्रिय होकर चाइल्डलाइन की लगातार बाल विवाह रोकने का हर संभव प्रयास करता है जिसमें प्रमुख रूप से बाल विवाह रोकने के लिए टीम का गठन होता है जिसमें महिला बाल विकास विभाग एवं पुलिस बल के साथ चाइल्ड लाइन की टीम बाल विवाह रोकने पहुंची है दरअसल दिनांक 27- 01-2024 को बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरकौल से चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर सूचना मिली कि ग्राम मुरकौल में बाल विवाह होने जा रहा है जिसको रोकने के लिए महिला बाल विकास विभाग वाड्रफनगर एवं चार लाइन चाइल्ड लाइन की टीम के साथ बसंतपुर पुलिस बल संयुक्त टीम गठित कर बाल विवाह की सूचना मिले स्थान पर गए और वहां पर अभिभावकों से जानकारी लिए तो विवाह के लिए जिस लड़की का नाम बताया गया उसकी उम्र विवाह योग नहीं है जिस पर महिला बाल विकास विभाग एवं चाइल्डलाइन टीम के सदस्यों ने समझाइए देते हुए शादी को रोकने की अपील की है वहीं परिजनों ने भी महिला बाल विकास विभाग एवं चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य महेंद्र यादव के समझाइए इस पर शादी न करने को तैयार हो गए वही निर्धारित तिथि पर अब यह विवाह नहीं होगा इस दौरान बसंतपुर थाना में पदस्थ पुलिस बल एवं महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित गठित टीम के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही ।
कार्रवाई
क्राइम
प्रशासन
राज्य
चाइल्ड लाइन की पहल पर रुक गया बाल विवाह
- by Chief editor Deepak sarathe
- 28 January 2024
- 0 Comments
- 1119 Views
Related Post
गैर हाजिर होकर कर्तव्य में घोर लापरवाही, सरगुजा
2 December 2024
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक ऐसी दुकान
1 December 2024
कोटपा एक्ट के तहत पुलिस, स्वास्थ्य एवं खाद्य
1 December 2024
बिग ब्रेकिंग… रविवार की सुबह नक्सलियों और जवानों
1 December 2024
ब्रेकिंग….पेड़ पर चढ़ा भालू…. वन अमला द्वारा रेस्क्यू
1 December 2024