Sarguja express…..
धौरपुर। क्षेत्र के ग्राम जोरी क़े सरईपानी में 17 दिसंबर को पत्नी की चरित्र पर शंका पर पति के द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर दिये जाने के मामले में पुलिस ने मौके पर जा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी क़े अनुसार ग्राम पंचायत जोरी अंतर्गत सरईपानी निवासी बंधु राम पिता रवनी जाती कोरवा अपनी पत्नी अनीता क़े साथ घर पर हीं रहते थे।17 दिसंबर को अपने छोटे भाई क़े साथ अवैध सम्बन्ध की शंका होने पर पहले तो बंधु अपने भाई को मारना चाहा परन्तु वह भाग निकला। उसके भागने क़े बाद अपनी पत्नी को जलती हुई लकड़ी से बेदम पिटाई कर दी। उसके बेहोस होने पर छोड़ दिया। तत्काल इलाज ना मिलने पर सुबह तक उसकी मौत हो गई। सुबह मृत अनीता को देख कर बंधु आस पास क़े अन्य लोगो का बताया। जिसकी सूचना ग्राम वासियो ने धौरपुर थाने में दी। थाना प्रभारी अस्वनी दीवान ने तत्काल अन्य स्टॉफ क़े साथ सरईपानी जा कर जाँच किया तो अनीता मृत पड़ी थी। बंधु को अपने कब्जे में लेकर पूछ ताछ किये तो अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना क्रम को बताया। पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर धारा 103 (1)कायम कर न्यायलय में पेस किया।