अम्बिकापुर,।दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र विगत एक सप्ताह से अपने घर से गायब हो गया है,परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन करने के बाद भी बालक के नहीं मिलने पर पुलिस को जानकारी दी गई जिसपर पुलिस ने मामले में अपहरण का अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार उत्तरी रिंगरोड निवासी रमेश रावत के दो पुत्र हैं जिनमें बड़ा पुत्र सागर दसवीं कक्षा का छात्र है विगत दिनों सागर के परीक्षा में कम अंक आने पर पिता ने उसे अच्छे से नहीं पढ़ने पर फटकारा था जिसके बाद से 9 जनवरी को प्रातः 5 बजे से सागर परिजनों को बिना कुछ बताए कहीं चला गया। परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई परन्तु उसका कुछ पता नहीं चला। जिसपर परिजनों ने इसकी सूचना गांधीनगर थाने में दी। सूचना पर पुलिस ने मामले में अपहरण का अपराध दर्ज कर लिया है।