27 July 2024
घने कोहरे के कारण नहीं देख पाया सामने खड़े मौत को….घटना रामानुजगंज क्षेत्र की…जब हुआ आमना सामना तो..उड़े प्राण पखेरू
राज्य हादसा

घने कोहरे के कारण नहीं देख पाया सामने खड़े मौत को….घटना रामानुजगंज क्षेत्र की…जब हुआ आमना सामना तो..उड़े प्राण पखेरू

रामानुजगंज। आज सुबह 5 के करीब रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसकटिया में शौच करने गए ग्रामीण एक नर हाथी के चपेट में आ गया जिसे हाथी के द्वारा कुचल दिया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर तत्काल रेंजर संतोष पांडे के निर्देश पर वन अमला मौके पर पहुंचा। ग्रामीण के शव को 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया।मृतक के परिजनों को वन विभाग के द्वारा 25 हजार रुपय तत्कालिक आर्थिक सहायता राशि दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चाकी के विफ़न राम पिता जमदीर उम्र 55 वर्ष बसकटिया टोना बांध के नीचे घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर सच करने सुबह 5:00 के करीब गया था इस दौरान बहुत ही घना कोहरा था जिस कारण वह वहां पहले से खड़ा हाथी को नहीं देख पाया एवं उसका हाथी से आमने- सामना हो गया हाथी के डर से वह गिर गया एवं हाथी के द्वारा उसको कुचल दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई घटना की सूचना पर तत्काल रंजन संतोष पांडे के निर्देश पर वनपाल शिवलाल पन्ना, मतीन अहमद, अनेश्वर राजवाड़े, शांति प्रकाश लकड़ा, पिंटू मालाकार सहित अन्य वनकर्मी मौके पर गए जिनके द्वारा शव को 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज लाया गया जहां शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। वन विभाग के द्वारा मृतक के परिजनों को ₹25000 की तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *