अंबिकापुर.प्रशासन द्वारा 29 व 30 मार्च को लगातार दो दिवस तक के लिए सरगुजा पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा एक विशेष संयुक्त टीम गठित किया गया। जिसमें खनिज अधिकारी, पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी के लगभग 50 पुलिस स्टॉफ का बल के साथ छः अलग-अलग टीम तैयार की गई, प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा चौकी रघुनाथपुर क्षेत्रान्तर्गंत स्थित कोल डिपो हरिओम ट्रेडिंग कम्पनी बटवाही, जय दुर्गा मल्टीट्रेड प्राईवेट लिमिटेड बटवाही, हिन्द युनिट्रेड प्राईवेट लिमिटेड बटवाही, मेसर्स मारूति मिनरल्स बटवाही एवं मेसर्स भारत एनर्जी कोल डिपो सिलसिला का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें ऑनलाईन दर्शित मात्रा के अनुसार भौतिक सत्यापन भी किया गया। जो निर्धारित मापदण्ड व भण्डारण में अनियमितता पाई गई। इसके अलावा वाहनों के ट्रांजिट पास, पर्चियों, रजिस्टरों, मशीनरी एवं गुणवत्ता इत्यादि का भी सत्यापन किया गया। इस दौरान कोल डिपो संचालकों को ऑनलाईन स्टॉक, वाहनों के ट्रांजिट पास, पर्चियों, रजिस्टरों, मशीनरी इत्यादि संधारण व रखरखाव संबंधी हिदायत भी दी गई है।
हरिओम ट्रेडिंग कम्पनी बटवाही, जय दुर्गा मल्टीट्रेड प्राईवेट लिमिटेड बटवाही, हिन्द युनिट्रेड प्राईवेट लिमिटेड बटवाही, मेसर्स मारूति मिनरल्स बटवाही एवं मेसर्स भारत एनर्जी कोल डिपो सिलसिला को खनिज विभाग द्वारा पृथक से मौके पर पंचनामा तैयार कर संचालकां को निर्धारित मापदण्ड व भण्डारण में अनियमितता पाये जाने पर नोटिस जारी गई है, तथा खनिज विभाग द्वारा माईनिंग एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अनियमितता
कार्रवाई
क्राइम
राज्य
ग्राम बटवाही व ग्राम सिलसिला स्थित कोल डिपो में पुलिस व खनिज विभाग की दबिश….कोल डिपो में निर्धारित मापदण्ड व भण्डारण में पाई गई अनियमितता,संचालकों को जारी की गई नोटिस
- by Chief editor Deepak sarathe
- 30 March 2024
- 0 Comments
- 339 Views
Related Post
गैर हाजिर होकर कर्तव्य में घोर लापरवाही, सरगुजा
2 December 2024
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक ऐसी दुकान
1 December 2024
कोटपा एक्ट के तहत पुलिस, स्वास्थ्य एवं खाद्य
1 December 2024
बिग ब्रेकिंग… रविवार की सुबह नक्सलियों और जवानों
1 December 2024
ब्रेकिंग….पेड़ पर चढ़ा भालू…. वन अमला द्वारा रेस्क्यू
1 December 2024