27 July 2024
गंगा जमुनी तहजीब का सबसे बड़ा कार्यक्रम उर्स में उमड़ी भीड़…स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे माता राजरानी मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर सम्मानित
आयोजन आस्था राज्य सम्मान

गंगा जमुनी तहजीब का सबसे बड़ा कार्यक्रम उर्स में उमड़ी भीड़…स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे माता राजरानी मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर सम्मानित

अंबिकापुर।तकिया उर्स शरीफ हजरत बाबा मुराद शाह व हजरत बाबा मोहम्मद शाह वली. रह.अले का तीन दिवसीय उर्स का समापन 22 मई को बड़े ही गरिमा पूर्ण तरीके से बेपनाह जयरानों के बीच संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग अमीन मेमन थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी श्रीवास्तव ने की।विशिष्ट अतिथि इकबाल सिंह भल्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, दुतेंद्र मिश्रा, दानिश रफीक ,रशीद अंसारी, अशफाक अली, रशीद पेंटर थे। सभी मेहमानों ने अपने संबोधन में बाबा के उर्स में आने वाले सभी कौम के लोगों की जमकर सराहना की और इस उर्स को गंगा जमुनी तहजीब का सबसे बड़ा कार्यक्रम बताया।

कव्वाली कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे माता राजरानी मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर नरेंद्र सिंह टुटेजा को मंच पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सलीम सिद्दीकी, मंसूर आलम रिज़वी, सहजेब अंसारी, रकीब अंसारी, रकीब गुलजार, सहित खेलकूद के लिए अंकित अम्बष्ट को सम्मानित किया गया। सालाना उर्स को लेकर इस बार बाहर से भी लोगों की काफी भीड़ आयोजन में पहुंची थी।अंजुमन कमेटी ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर अंजुमन कमेटी के सदर व संयोजक उर्स कमेटी इरफ़ान सिद्दीक़ी ने प्रशासन से तालमेल बनाकर किए गए व्यवस्था की सराहना की। कार्यक्रम में निक्की खान, मोनू खान ,मोहम्मद सफीक अमीन शेख, शादाब आलम रिज़वी, सफदर अली, शहजाद शेख, मतलुब आलम, सिराजुल गुलाम हैदर परवेज आलम जलील फरहान सिद्दीकी महफूज हैदर छोटू अंसारी सक्रिय रहे।

 

सालाना उर्स मे सरगुजा पुलिस की रही विशेष सुरक्षा व्यवस्था

सालाना उर्स मे सुरक्षा प्रबंध, क़ानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु 5 राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे 1 रक्षित निरीक्षक, 50 से अधिक निरीक्षक/उप निरीक्षक एवं 250 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात किये गए थे। कार्यक्रम मे आने वाले जनसैलाब कों ध्यान मे रखकर सरगुजा पुलिस द्वारा आयोजन स्थल पर अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम बनाकर कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किया गया था, विभिन्न पॉइंट पर स्थाई फिक्स पिकेट पुलिस बल की तैनाती की गई थी, साथ ही आयोजन स्थल पहुंचने से पूर्व 3 जगहों पर आमनागरिको के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। आयोजन स्थल के पास आयोजित मेला स्थल मे पुलिस बल तैनात किये गए थे, साथ ही जुलुश, कार्यक्रम स्थल एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों पर किसी भी अप्रिय घटना कों रोकने हेतु सादी वर्दी मे विशेष पुलिस टीम के जवान उपस्थित थे,विशेष पुलिस टीम के अधिकारी कर्मचारी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर घूम घूम कर संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रख रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *