यादव समाज का परम्परागत कराह पूजा बटवाही में रविवार को,विशाल भंडारे का भी होगा आयोजन
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत बटवाही में रविवार 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सर्व यादव समाज के तत्वावधान में यादव समाज का सदियों से चले आ रहे परम्परागत कराह पूजा यज्ञ का आयोजन किया गया है। पूजा कर्ता उत्तरप्रदेश गाजीपुर निवाशी सुरेंद्र यादव पंथी के द्वारा किया जायेगा । इनके द्वारा पूजा के दौरान देवीय शक्ति के माध्यम से 21 हांडी में खौलते हुये दूध में स्नान करने साथ साथ अपने मंत्रो के माध्यम से हवा में अग्नि प्रज्वलित करेंगे।यह कराह पूजा यादव समाज में सैकड़ों सालों से चलते आ रहे आज इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस पूजा यज्ञ का आयोजन समाज द्वारा किया गया है।जहाँ हजारों लोगों के लिए भंडारे का व्यवस्था की गया है।यादव समाज के अलावा अन्य कई समाज के लोग भी इस पूजा में भाग लेंगे। समाज के संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव ने अधिक से अधिक संख्या में समाज सहित अन्य समाज के लोगों को भाग लेने की अपील की है। इस पूजा में सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु के अलावा जिले एवं प्रदेश के कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।