21 March 2025
खदान मे खड़ी 6 ट्रको से 580 लीटर डीजल की चोरी …चार आरोपी गिरफ्तार…पूर्व मे पकड़े गए थे 3 आरोपी
कार्रवाई क्राइम राज्य

खदान मे खड़ी 6 ट्रको से 580 लीटर डीजल की चोरी …चार आरोपी गिरफ्तार…पूर्व मे पकड़े गए थे 3 आरोपी

Sarguja express

अम्बिकापुर ।सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम मे प्रार्थी सजाद अंसारी साकिन छतवा चैनपुर जिला पलामू झारखण्ड द्वारा 14 दिसंबर वर्ष 2024 कों थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी पेशे से ड्राइवर हैं और बिलासपुर निवासी पंकज गाँधी का ट्रक क्र. सीजी/13/ए. एफ/ 1522 का चालक है । घटना दिनांक 13 दिसंबर को प्रार्थी अमेरा खदान मे कोयला लोड करवाने हेतु अपना ट्रक लेकर अंदर गया और अपने ट्रक का काटा कराकर नम्बरी कराया। इसके साथ साथ मे पंकज गाँधी के 06 अन्य ट्रक चालक भी अपने ट्रको कों खदान मे कोयला लोड करने हेतु अंदर जाकर ट्रक का काटा कराकर नम्बरी कराये थे। ट्रांसपोर्टर द्वारा अगले दिन कोयला लोड होने की बात बताने पर प्रार्थी एवं उसके अन्य 06 ट्रक के चालक साथी अपने अपने ट्रको कों काटा एवं बैरियर के बीच खड़ा कर खाना पीना खाकर सो गये। देर रात आवाज़ आने पर प्रार्थी उठकर ट्रक के साइड गिलास से देखा तो तो कुछ लोगो प्रार्थी के ट्रक से डीजल टंकी का लॉक तोड़कर डीजल की चोरी कर रहे थे। प्रार्थी डर से नीचे नही उतरा। सुबह होने पर प्रार्थी एवं अन्य 06 ट्रक चालक उठकर देखे तो सभी ट्रक का डीजल टंकी का लॉक टूटा हुआ था।प्रार्थी के ट्रक से लगभग 80 लीटर डीजल चोरी हुआ था। इसके साथ ही अन्य सभी ट्रक से कुल 580 लीटर डीजल की चोरी किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे धारा 303(2), 309(4), 310 (2) बी. एन. एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी डाकेश्वर उर्फ सोनू, विशाल प्रजापति, ओमप्रकाश कों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
दौरान विवेचना गिरफ़्तार आरोपियों के कथन अनुसार घटना में शामिल आरोपी नन्द कुमार यादव उर्फ झण्डू आत्मज अमेश्वर यादव उम्र 22 वर्ष निवासी पुहपुटरा चिलबिल पारा, तरूण कुमार उर्फ निक्कू, आत्मज रामाशंकर उम्र 21 वर्ष निवासी पुहपुटरा, अजीत कुमार उर्फ भज्जू आत्मज जगतराम उम्र 20 वर्ष निवासी पुहपुटरा चिलबिलपारा, तुलेश्वर उर्फ गोई आत्मज मनबोध राम उम्र 20 वर्ष निवासी पुहपुटरा चिलबिलपारा थाना लखनपुर का होना बताये।आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक कों पूर्व मे गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर घटनास्थल जाकर प्रार्थी के ट्रक एवं अन्य 06 ट्रको से डीजल चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त रॉड, पाइप एवं डीजल चोरी किया गया डब्बा जप्त किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा, उप निरीक्षक के.के. यादव, सहायक उप निरीक्षक सिदयुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, प्रवीणचंद तिवारी, विजय राज, पन्ना लाल, आरक्षक अनिल पैकरा, जितेंद्र संडिल्य, चित्रसेन प्रधान, रामकुमार यादव सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *