17 September 2024
क्यों दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहे यहां के जिम्मेदार अफसर… शिक्षा मंदिर के सामने खेल मैदान में ही कर दी जुताई… कई आंदोलन के बाद भी कब्जा बरकरार.. आखिर क्यों मजबूर है यहां का प्रशासन.. जानिए कहां का और क्या है पूरा मामला
क्राइम राज्य विरोध शिकायत

क्यों दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहे यहां के जिम्मेदार अफसर… शिक्षा मंदिर के सामने खेल मैदान में ही कर दी जुताई… कई आंदोलन के बाद भी कब्जा बरकरार.. आखिर क्यों मजबूर है यहां का प्रशासन.. जानिए कहां का और क्या है पूरा मामला

छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने खेल मैदान को कब्जा मुक्त कराने प्रशासन से फिर की मांग

रामानुजगंज। रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बरवाही हायर सेकेंडरी स्कूल में जहां 250 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है वही स्कूल के सामने खेल मैदान में गांव के दबंगों के द्वारा जुताई कर दिए जाए जाने का अब स्कूल के छात्र छात्राओं के खेलने के लिए जगह नहीं बची जिसे लेकर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में आक्रोश है। छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने खेल मैदान को कब्जा मुक्त कराने की मांग प्रशासन से की है।
गौरतलब है कि सन 2011 से ग्राम बरवाही में हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है जहां ग्राम मिनवाखड़, इंद्रावतीपुर, आनंदपुर औरंगा के छात्र छात्राएं अध्ययन करने आते हैं वही स्कूल के सामने खेल मैदान में लगातार गांव के दबंगों के द्वारा जुताई कर दिए जाने से छात्र छात्राओं के लिए खेलने की जगह नहीं बची जिसे लेकर कई बार स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में अवगत कराया गया। परंतु छात्र छात्राओं के लिए खेल मैदान अब तक नहीं मिल पाया है। खेल मैदान में कब्जा को लेकर छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है।

आश्वासन के बाद भी नहीं मिल पाया खेल मैदान

स्कूल के सामने खेल मैदान को कब्जा मुक्त कराने के लिए कई बार स्थानीय ग्रामीण एवं छात्र छात्राओं के द्वारा आंदोलन भी किया गया आंदोलन के बाद राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं खेल मैदान को कब्जा मुक्त कराने के आश्वासन से आंदोलन खत्म कराया परंतु आज तक खेल मैदान में दबंगों का ही कब्जा बरकरार है।

जांच करवाता हूं- तहसीलदार

इस संबंध में रामचंद्रपुर तहसीलदार विष्णु गुप्ता ने कहा कि आप के माध्यम से जानकारी मिली है जांच करवाता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *