18 March 2025
कोरबा से अम्बिकापुर एवं गढ़‌चिरोली से बचेली (व्हाया-बीजापुर) नई रेल लाइन निर्माण के लिए फायनल सर्वे हेतु मिली मंजूरी
सौगात देश बड़ी खबर यातायात राज्य

कोरबा से अम्बिकापुर एवं गढ़‌चिरोली से बचेली (व्हाया-बीजापुर) नई रेल लाइन निर्माण के लिए फायनल सर्वे हेतु मिली मंजूरी

Sarguja express…..

विश्रामपुर….कोरबा से अंबिकापुर और गढ़चिरौली से बचेली (व्हाया-बीजापुर) नई रेल लाइन के लिए फाइनल सर्वे को रेल मंत्रालय से मंजूरी दी गई है, जिसके तहत कोरबा से अम्बिकापुर (180 कि. मी.) एवं गढ़‌चिरोली से बचेली (व्हाया-बीजापुर) (490 कि. मी.) नई रेल लाइन निर्माण के लिए फाइनल सर्वे व डीपीआर तैयार करने हेतु रेल मंत्रालय ‌द्वारा 16.75 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।
कोरबा से अंबिकापुर नई रेल लाइन छत्तीसगढ़ राज्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को रेल नेटवर्क से जोड़ने तथा गढ़चिरौली से बचेली (व्हाया-बीजापुर) नई रेल लाइन महाराष्ट्र एवं छतीसगढ़ के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना एवं ओडिशा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ भी बेहतर रेल कनेक्टिविटी स्थापित करने के उद्देश्य से बनाई जा रही है।
कोरबा से अंबिकापुर रेल लाइन को मंजूरी मिलने से छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में स्थित दो प्रमुख शहरी ऊर्जा नगरी कोरवा एवं सरगुजा जिला का मुख्यालय अम्बिकापुर शहर के साथ ही साथ इसके आसपास के क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी बनाएगी जिससे यात्री यातायात व माल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। गढ़‌चिरौली से बचेली (व्हाया-बीजापुर) नई रेल लाइन महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य के सूदूर क्षेत्रों को रेल नेटवर्क से जोड़ेगी, जिससे इन क्षेत्रों की सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास को प्रोत्साहन के साथ-साथ इस क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध होंगे ।
इन दोनों परियोजनाओं के फाइनल सर्व की मंजूरी का मतलब है कि अब इन क्षेत्र में सर्वेक्षण का काम जल्द ही शुरु होगा जिसके आधार पर आगे की योजनाएं बनाई जाएंगी। यह कदम क्षेत्रीय विकास और समग्र आर्थिक प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *